गेहूं में रेत मिलाकर गरीबों को बांट रहा राशन डीलर

खराब गेहूं लेकर परिवार सहित डीएम दफ्तर पर पहुंची महिला, कहा-राशन कार्ड पर कम खाद्यान्न दे रहा डीलर, जांच की मांग;

Update: 2024-01-10 10:31 GMT

मुजफ्फरनगर। खाद्यान्न वितरण के मामले में खराब गेहूं देने और कम खाद्यान्न दिये जाने का विरोध करने पर धमकाने के आरोप लगाते हुए एक महिला ने परिवार सहित डीएम दफ्तर पर पहुंचकर अपनी शिकायत की। इसके साथ ही महिला ने राशन डीलर द्वारा दिये गये खराब गेहूं को डीएम दफ्तर के सामने ही फैलाकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि राशन डीलर गेहू में रेत मिलाकर दे रहा है। इससे गेहूं पानी से धोने के बाद भी खाने लायक नहीं रह जाते हैं। परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। महिला ने डीएम से जांच की मांग की है।


बुधवार को शहाबुदीनपुर निवासी महिला अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और राशन डीलर द्वारा दिये गये गेहूं को कट्टे से निकालकर दुपटटे पर फैलाकर प्रदर्शन किया। महिला शमशीदा ने बताया कि उनका राशन डीलर शाहबुदीनपुर में लगता है। उनको काफी दूर राशन लेने जाना पड़ता है। इसके बावजूद भी उनको न तो पूरा खाद्यान्न ही मिल पा रहा है और न ही सही राशन दिया जाता है। महिला ने हाथों में गेहूं उठाकर दिखाते हुए कहा कि इसमें बड़ी मात्रा में रेत निकल रहा है। खाद्यान्न सही नहीं है। आरोप है कि राशन डीलर द्वारा गेहूं में रेत मिलाया जा रहा है, इसको धोने के बाद भी रेत बाकी रहता है और गेहूं पिसवाने पर आटे में भी रेत आ जाता है, जिससे रोटी खाने लायक नहीं रह पाती। गेहूं मिलने के बाद भी गरीब परिवारों को उसका लाभ नहीं हो पा रहा है। महिला शमशीदा ने आरोप लगाया कि राशन डीलर प्रति राशन पर दो यूनिट खाद्यान्न काट रहा है। ऐसे में परिवारों को न तो सही और साफ खाद्यान्न मिल रहा है और न ही पूरा दिया जा रहा है। महिला ने जिला प्रशासन से मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने और पूरा राशन दिलाये जाने की मांग की है। 

Similar News