कोरोना संक्रमण का खतरा-एएमयू ने रद्द की प्रवेश परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के कारण अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी करने के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। छात्रों को हास्टल छोड़ने के साथ ही क्लासेज और रिसर्च वर्क आनलाइन मोड में जारी रखने की सलाह दी गई है।;
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जून से 11 जुलाई तक होना था। विश्वविद्यालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 2021-22 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा शेड्यूल फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। छात्र नया शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को हास्टल छोड़ने और घर वापस जाने की भी सलाह दी है। नोटिस में कहा गया है कि पूरे देश में कोरोना महामारी की स्थिति चिंताजनक हो गई है। हास्टल्स में भी महामारी का खतरा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह हास्टल छोड़कर अपने-अपने घर चले जाएं। हालांकि छात्रों को क्लासेज और रिसर्च वर्क आनलाइन मोड में जारी रखने की सलाह भी दी गई है। विवि ने पांच अप्रैल को कोरोना के संबंध में जारी संशोधित दिशा निर्देश में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों से टीकाकरण कराने का भी आग्रह किया गया है।
इसके साथ शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, पुस्तकालयों, विभागों, कार्यालयों और केंद्रों में हर समय मास्घ्क पहनकर रहने का निर्देश भी दिया गया है। कैंपस के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। विवि ने कहा है कि प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।