बरेली में लव जेदाह के एक और मामले पर बवाल शुरू
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दी। उधर परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की नाबालिग है।;
बरेली। लव जेहाद को लेकर शोर के बीच किला थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती द्वारा दूसरे समुदाय के लड़के के साथ भागकर प्रेम विवाह किए जाने का मामला तूल पकड रहा है। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बादर उसने वीडियो वायरल कर जिले के एसएसपी से पति के परिवार को छोड़ने की गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में युवती खुद को बालिग बताते हुए अपने माता-पिता से केस वापस लेने को कह रही है। वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों का विरोध भी शुरू हो गया है। उन्होंने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दी। परिजनों ने युवती को नाबालिग बताया है।
एसपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को किला थाने में एक तहरीर प्राप्त हुई। इस पर धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला महिला से जुड़ा होने के कारण चार टीमों को युवती की बरामदगी के लिए लगाया गया है। अभी तक युवती नहीं मिली है। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से युवती का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवती खुद को बालिग बताते हुए शादी करने की बात कह रही है। इस वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस युवती की बरामदगी के बाद कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज करवाने की है। मामले को लेकर हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का नाम देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दी। उधर परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की नाबालिग है।