MUZAFFARNAGAR-एसएसपी अभिषेक सिंह ने किया शहर कोतवाली का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को परखा, रजिस्टरों के रखरखाव में मिली खामियां, चैकीदारों को किये कंबल वितरित;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को शहर कोतवाली का वार्षिक मुआयना करते हुए वहां पर तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इस दौरान कोतवाली में रिकार्ड और रजिस्टरों के रख-रखाव में खामियां पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम चैकीदारियों के साथ भी उन्होंने मीटिंग लेकर उनको क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने और हर छोटी-मोटी सूचना पुलिस को देकर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा थानों का औचक निरीक्षण कर तैयारियों को परखा जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वो शहर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी उनके साथ मौजूद रहे। सीओ सिटी एएसपी व्योम बिंदल और थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चैहान ने उनका स्वागत किया। गार्द सलामी के बाद एसएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिकार्ड और रजिस्टरों का अवलोकन करने के साथ ही मैस, शौचालय, कार्यालय सभी का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों से संवाद किया तो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चैकीदारों के साथ भी वार्ता करते हुए क्षेत्र की जानकारी ली और चैकस रहने की हिदायत दी।
उन्होंने चैकीदारों को कंबल वितरित करते हुए उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वो अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का रिकार्ड अद्यतन करने के लिए उनका सत्यापन करायें और चिन्हित माफियाओं की अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही शहर कोतवाली क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों भ्रमण करते हुए वहां पर सुरक्षित वातावरण के लिए अपनी व्यवस्था को समय से पूर्ण कराने के निर्देश भी कोतवाली प्रभारी को दिये गये हैं। एसएसपी ने अपने निर्देशों में कहा कि थाना कोतवाली पुलिस वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काम किया जाये। इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों के रख-रखाव और इन्फ्रास्टक्चर को लेकर जो भी छोटी मोटी खामियां मिलीं, उनको दुरुस्त करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं।