MUZAFFARNAGAR-भोपा नहर पुल पर कार से स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़े तीन लाख
रकम के बारे में वैध साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया सरधना कार चालाक, पैसा जब्त कर पुलिस को सौंपा, आयकर विभाग ने शुरू की जांच-पड़ताल;
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के भोपा नहर पुल पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुरकाजी विधानसभा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए एडीओ आईएसबी विक्रान्त चैधरी ने एक कार सवार से अघोषित नगदी बरामद कर जब्त कराई है। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू करते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। वहीं व्यय प्रेक्षक ने भी उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बाॅर्डर पर पहुंचकर वाहनों की सघन चैकिंग कराते हुए अवैध धन की आवाजाही को रोकने के निर्देश दिये।
बताया गया है कि थाना भोपा क्षेत्र के भोपा गंग नहर पुल पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत पुरकाजी विधानसभा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए एडीओ आईएसबी विक्रान्त चौधरी ने सरधना मेरठ निवासी कार सवार फुरकान को रोका, कार की तलाशी लेने पर फुरकान के पास मौजूद एक बैग से तीन लाख रुपये की नगदी बरामद की गई। विक्रान्त ने बताया कि नगदी के सम्बंध में फुरकान से कागजात और उसकी वैध होने को लेकर पूछताछ की गयी तो वो कोई भी सही दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। ऐसे में नगदी अवैध होने की संभावना को देखते हुए उसको जब्त करते हुए भोपा पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर आई पुलिस को नगदी से भरा बैग सुपुर्द करा दिया गया है। भोपा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आज स्टेटिक मजिस्ट्रेट विक्रांत द्वारा अवैध नगदी पकड़े जाने की सूचना दी। तीन लाख रुपये पुलिस ने जब्त किये हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है, जिनके द्वारा थाने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी थी।
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोग द्वारा यहां भेजे गये व्यय प्रेक्षक ने उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बाॅर्डर के भूराहेड़ी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा आबकारी टीम एवं जी एस टी टीम के अधिकारियों के साथ वाहनों की चैकिंग कराई। उन्होंने निर्देश दिये गये कि 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार सघनता के साथ वाहनांे की चैकिंग की जाए। ऐसे में किसी भी प्रकार से धन की अवैध आवाजाही को रोका जाये।