कोरोना काल के बाद बढ़ रहा तनाव, छह ने की खुदकुशी

Update: 2020-11-17 15:18 GMT

नोएडा। कोरोना काल के बाद मानसिक और आर्थिक समस्याओं के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ रही है। क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंदर छह लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र में स्थित सुपरटेक सीजायार सोसायटी में रहने वाले दीपेश देव (42 वर्ष) ने सोमवार को अपने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में उनकी मौत हो गई । वह शराब पीने का आदी था और संदेह है कि लॉकडाउन की वजह से वह मानसिक तनाव में था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है। थाना कासना क्षेत्र के घंगोला गांव में रहने वाले सोनू (25) ने बीती रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा थाना फेज-3 क्षेत्र के परथला गांव में रहने वाले डबल सिंह रावत (25) ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था।

एक अन्य घटना में थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले नवीन (27) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के सूत्याना गांव में में रहने वाली पूजा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि महिला ने घरेलू कलह के कारण यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले शाहरुख खान नामक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Similar News