दस-दस साल पुराने मुकदमों में फरार आरोपियों को दबोचा

तितावी पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल;

Update: 2025-04-09 09:51 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में पुराने मुकदमों में जमानत के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में पुलिस दिन रात कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत तितावी पुलिस ने वारंटियों को दबोचकर उनको जेल भेजा है। इस अभियान में पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई दस-दस साल पुराने मुकदमों में फरार चल रहे थे।

क्षेत्राधिकारी फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह ने बताया कि एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस कार्यवाही के दौरान थाना तितावी पुलिस द्वारा बुधवार को 07 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटियों में शिव सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नंगलापिथौरा भी शामिल है, जोकि साल 2014 में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था। इसके अलावा आशु पुत्र मजरू निवासी कस्बा बघरा, भगत सिंह उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम अमीरनगर, देवेन्द्र पुत्र बलजोर सिंह निवासी ग्राम अटाली, रामकुमार पुत्र तोफा निवासी ग्राम नूनाखेड़ा, सहाब सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नंगला पिथौरा और पप्पू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम ढिंढावली थाना तितावी शामिल हैं। 

Similar News