गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला गर्माया
भाजपा विधायक का ने बताया झूठ बोलेः दिया था 10 लाख का आॅफर विधायक ने आरोप लगायाः दाउद गिरोह रच रहा है ऐसी साजिश;
गाजियाबाद। करहैड़ा में 50 परिवारों के वाल्मीकि से बौद्ध धर्म में प्रवेश के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आलोचना के बीच करहैड़ा के रहने वाले मोंटू वाल्मिकी नामक युवक की तहरीर पर पुलिस ने धर्मांतरण की झूठी अफवाह फैलाकर समाज में सम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा विधायक नंद किशोर गूर्जर ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि इसके पीछे दाउद गिरोह है जो पैसे देकर धर्मांतरण कराने की साजिश रच रहा है।
विगत दिनों धर्म परिवर्तन का मामला उछलने के बाद वाल्मीकि समाज से जुडे मोंटू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सादे कागज व अधूरे कागजातों के आधार पर धर्मांतरण की अफवाह फैलाई गई। दूसरी ओर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि दाऊद इब्राहिम और आइएसआइ का गठजोड़ देश में इस तरह की घिनौनी साजिश रच रहा है, ताकि देश को अस्थिर और जातीय दंगों में झोंका जा सके। उन्होंने धर्म परिवर्तन को झूठा बताते हुए कहा कि उनके बात इसके सारे सबूत मौजूद है। वाल्मीकि समाज सनातन धर्म का गौरव बताते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि अगर उनका दावा झूठ निकला तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने दावा किया कि धर्म परिवर्तन के लिए पवन नाम के व्यक्ति को 10 लाख रुपये दिए गए हैं। कुछ पत्रकारों को भी इस मामले को तूल देने के लिए पैसा दिया गया। याद रहे कि आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की थी।
बुधवार को वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी करहैड़ा पहुंचे। डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने धर्म परिवर्तन का दावा करने वाले लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों ने हाथरस कांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज का लगातार शोषण हो रहा है। वहीं, एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी सिटी के साथ उन्होंने मामले की जांच की तो धर्म परिवर्तन की सूचना पूरी तरह गलत निकली है। कुछ लोगों के पास जो प्रमाण पत्र हैं उनके नाम व क्रमांक गलत हैं। कुछ लोगों के पास सफेद कागज हैं। ऐसे में धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। लोगों ने जो ज्ञापन सौंपा है उसके अनुसार जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
याद रहे कि साहिबाबाद थानाक्षेत्र के करहैड़ा में 70 से अधिक वाल्मीकि परिवार रहते हैं। इनमें से 50 परिवार के करीब 236 लोगों ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह बौद्ध धर्म अपना लिया। एक स्थानीय निवासी पवन वाल्मीकि का कहना है कि उनके समाज के लोगों के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है। हाथरस कांड में पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है। लगातार उनके समाज के लोगों का शोषण हो रहा है।