नए साल मेें अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का कार्य पूरा होगा

इस यूनिवर्सिटी के जरिए प्रथम चरण में काॅलेजों को आसानी से संबद्धता मिल सकेगी और दूसरे चरण में एमबीबीएस में दाखिलों की शुरूआत की जाएगी। ये यूनिवर्सिटी इन सभी काॅलेजों के साथ ही अन्य मेडिकल कोर्सों में भी संबद्धता, अस्सिमेंट, दाखिला, इनरोलमेंट के क्षेत्र में कार्य करेगी।;

Update: 2021-01-01 11:12 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार नए साल में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसमें यूपी के दूसरे मेडिकल काॅलेजों की संबद्धता आसानी से मिल सकेगी तो वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं की सुविधाओं में भी इजाफा होगा।

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चक गंजरिया में 50 एकड़ भूमि पर तैयार की जा रही है जिसका निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में 20 एकड़ भूमि पर एकेडमिक ब्लाॅक का निर्माण भी किया जाएगा। कुलपति डाॅ एके सिंह ने बताया कि परिसर में एक भव्य आॅडिटोरियम बनेगा जिसमें 2,500 लोग बैठ सकेंगें। इसके साथ ही परिसर में कुलपति, डाॅक्टर और दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था के लिए आवासों का निर्माण भी किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है।

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के शुभारंभ से प्रदेश की दूसरे प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों के साथ ही पैरामैडिकल काॅलेज, डेंटल व नर्सिंग काॅलेजों की संबद्धता की राहें आसान हो जाएंगी। इस यूनिवर्सिटी के जरिए प्रथम चरण में काॅलेजों को आसानी से संबद्धता मिल सकेगी और दूसरे चरण में एमबीबीएस में दाखिलों की शुरूआत की जाएगी। ये यूनिवर्सिटी इन सभी काॅलेजों के साथ ही अन्य मेडिकल कोर्सों में भी संबद्धता, अस्सिमेंट, दाखिला, इनरोलमेंट के क्षेत्र में कार्य करेगी।

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से अब तक यूपी के 11 मेडिकल काॅलेजों को इस साल सहमति पत्र दिए जा चुकें हैं। इन मेडिकल काॅलेजों में नौ सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल काॅलेज हैं। प्रदेश के 30 नर्सिंग और पैरामैडिकल काॅलेजों से भी आवेदन आ चुकें हैं जिनपर तेजी से कार्य चल रहा है।

Similar News