फिर विधानसभा के गेट सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

सुल्तानपुर जिले के भवानीपुर की निवासी एक महिला बुधवार सुबह विधान सभा के गेट नंबर पांच पर पहुंची और तेल छिडककर खुद को जलाने कोशिश की। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।;

Update: 2021-03-10 08:38 GMT

लखनऊ। एक बार फिर विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने एक महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने से हडकंप मच गया। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया।

पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर जिले के भवानीपुर की निवासी एक महिला बुधवार सुबह विधान सभा के गेट नंबर पांच पर पहुंची और तेल छिडककर खुद को जलाने कोशिश की। यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पहले भी हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने खुद को जलाने की कोशिश की। इसी तरह एक अन्य युवक उमाशंकर ने भी आत्मदाह की कोशिश की थी। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था।  

Similar News