परिवहन विभाग के ये काम अब घर बैठे होंगे
दो और चार पहिया वाहनों से संबंधित पांच काम घर बैठे ही आॅन लाइन हो सकेंगे। इसके लिए एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो व चार पहिया गाड़ी मालिकों को एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने से कुछ हद तक मुक्ति मिलने वाली है। दो और चार पहिया वाहनों से संबंधित पांच काम घर बैठे ही आॅन लाइन हो सकेंगे। इसके लिए एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
पांच कामों के लिए गाड़ी मालिकों को आॅनलाइन आवेदन फाॅर्म भर कर कागजात स्कैन करके फीस जमा करनी होगी। आवेदक जिस काम के लिए आवेदन करेगा, उसके प्रपत्रों की जांच आरटीओ कर्मी करेंगे। आवेदन में कोई कमी होने पर एप्लीकेशन नंबर पर आॅनलाइन सूचना मिलेगी। इसके बाद आवेदक गलती को सुधार कर फिर से भेजेगा। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर वाहन संबंधी कागजात आपके एप्लीकेशन नंबर पर भेज दिया जाएगा, जहां आप खुद प्रिंट करके वाहन संबंधी कागजात निकाल सकेंगे।
इसमें गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से बैंक लोन हटवाना, गाड़ी की आरसी खो जाने पर द्वितीय प्रति निकलवाना, गाड़ी नवीनीकरण कराकर दूसरी आरसी जारी कराना, गाड़ी के कागजात से गाड़ी मालिक का पता बदलवाना और गाड़ी की आरसी में वाहन स्वामित्व स्थानांतरण कराना आदि कार्य हो सकेंगे। अगले सप्ताह से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।