ट्रिपल सी नकल माफिया को मास्टरमाइंड समेत 14 गिरफ्तार
उक्त गैंग ने 29 सितम्बर से 6 अक्टूबर के बीच हुई आॅनलाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए मोटी उगाही की। पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड नैनी के सेंटर में 13 व्यक्तियों को 26 कंप्यूटर माॅनिटर पर आॅनलाइन पेपर साॅल्व करते पकड़ा।;
प्रयागराज। प्रयागराज एसटीएफ ने आॅनलाइन ट्रिपल सी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ इसके सरगना सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के कब्जे से नकल से जुड़े कंप्यूटर सिस्टम और लाखों रुपए बरामद किए गए। गैंग का मास्टरमाइंड अशोक कुमार नौटियाल है, जिसे नैनी से गिरफ्तार किया गया।
राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की तरफ से ट्रिपल सी की आॅनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। तमाम सरकारी नौकरी में ट्रिपल सी पास होना जरूरी कर दिया गया है। इसके चलते छात्र-छात्राओं के बीच ट्रिपल सी करने की होड़ का फायदा यह नकल माफिया गिरोह सक्रिय हुआ और उसने नकल के जरिए ट्रिपल सी की परीक्षा पास कराने का ठेका लेते हुए परीक्षार्थियों को फंसाना शुरू कर दिया। बताया गया है कि यह गिरोह ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के इच्छुक अभ्यर्थियों से पैसा लेकर उन्हें साॅल्वर के जरिए नकल करवाते थे। इसके लिए प्रति अभ्यर्थी पांच हजार वसूल करके दो से ढाई हजार साल्वरों को दिया जाता था। उक्त गैंग ने 29 सितम्बर से 6 अक्टूबर के बीच हुई आॅनलाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए मोटी उगाही की। पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड नैनी के सेंटर में 13 व्यक्तियों को 26 कंप्यूटर माॅनिटर पर आॅनलाइन पेपर साॅल्व करते पकड़ा। इसके बाद नकल माफिया मास्टमाइंड के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।