MUZAFFARNAGAR--सरकूलर रोड पर पलटा ट्रक, हादसा टला

सड़क के बीचोबीच पाइप लाइन फटने के कारण हुई दलदल बनी परेशानी का सबब;

Update: 2023-12-15 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रमुख मार्गों में स्थान रखने वाले सरकूलर रोड की दुर्दशा कई दिनों से लोगों के लिए भारी मुसीबत का कारण बनी हुई है। मार्ग पर कई विद्यालय और महाविद्यालय होने के कारण यहां पर भारी संख्या में छात्र छात्राओं के आवागमन के साथ ही जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी रोजाना सफर करते हैं, इसके बावजूद भी इस सड़क की दुर्दशा दूर नहीं हो पाती है। आज सवेरे यहां पर बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पर सड़क के बीच ही पाइप लाइन फटने के कारण बनी दलदल माल से लदा एक ट्रक धंसने के कारण पलट गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये का माल सड़क पर कीचड़ और पानी में गिरने से खराब हो गया।

सरकूलर रोड पर सड़क के बीच ही आ रही पाइपलाइन काफी वर्षों से परेशानी का कारण बनी हुई है। दरअसल, जिस समय सरकूलर रोड सिंगल सड़क थी, उसी दौरान सड़क के किनारे जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली गई थी। इसके बाद इस सड़क का चैड़ीकरण हुआ तो दो लाइन बनने के कारण सिंगल सड़क के किनारे डाली गई पाइपलाइन सड़क के बीचो बीच आ गई। पूर्व में इस लाइन को उखाड़कर सड़क किनारे करने के लिए प्रयास किये गये थे, लेकिन बजट ज्यादा होने के कारण यह नहीं हो पाया। अब इस सड़क पर हैवी ट्रैफिक का आवागमन होने के कारण यहां पर सड़क के बीच स्थित पाइपलाइन आये दिन लीकेज होने के कारण परेशानी पैदा करती है। पिछले कुछ दिनों से भी सड़क के बीच चै. छोटूराम काॅलेज के सामने पाइपलाइन टूट गयी थी। जिसके कारण सड़क खराब हो गयी और वहां पर कीचड़ तथा पानी भरा हुआ है। इस कारण सड़क के एक तरफ आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है। कई दिनों से लगातार इस समस्या को उठाया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लीकेज ठीक करने के बाद वहां पर गडढे और कीचड छोड़ दिया गया।


शुक्रवार को सवेरे एक ट्रक संख्या एचआर 58 बी 7645 वहां से गुजरा। ट्रक चालक जब छोटूराम काॅलेज के सामने से गुजर रहा था तो ट्रक का पहिया पाइपल लाइन वाले हिस्से में कीचड में फंस गया और ट्रक अनियंत्रित होकर वहीं पर पलट गया। ट्रक में मक्का और मूंगफली की बोरियां भरी हुई थी। संयोग से जिस समय ट्रक सड़क पर पलटा उस दौरान वहां पर ज्यादा आवागमन नहीं था और कोई उसकी चपेट में नहीं आया। ट्रक पलटने के बाद चालक और परिचालक भी केबिन से सुरक्षित बाहर निकल गये। उनको भी चोट नहीं आई थी, लेकिन ट्रक पलटने के कारण उसमें भरी मूंगफली और मक्का की बोरियां सड़क पर कीचड़ और पानी के बीच गिर जाने से लाखों रुपये का माल खराब होने की संभावना चालक ने जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाने के प्रयास शुरू कर दिये गये थे। 

Similar News