योगी के मुंबई दौरे से उड़ी उद्धव ठाकरे की नींदः सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रतिक्रिया सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई हैं।;
लखनऊ। यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा और बाॅलीवुड की हस्तियों से सीएम योगी की मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेताओं की बयानबाली पर यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिवसेना के मुख्यपत्र सामना का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के सीएम पर पलटवार किया है।
प्रतिक्रिया सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई हैं। उन्होंने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह गैर संसदीय भाषा का इस्तेमाल शिवसेना की संस्कृति हो सकती है।बाॅलीवुड के लोगों द्वारा हमारा खुले दिल से स्वागत किया गया। बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी के सिलसिले में दो दिन का महाराष्ट्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार सहित अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ के इस दौरे पर शिवसेना नेता संजय राउत ने उनसे पूछा क्या आप पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत की फिल्म सिटी भी जाएंगे। यही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि कोई भी इंडस्ट्री महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाएगी। हम एक नई फिल्म सिटी तैयार कर रहे हैं। आखिर इससे कोई और चिंतित क्यों हो रहा है। हम लोगों को कुछ नया दे रहे हैं, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर दे रहे हैं। योगी आदित्यनाथ से जब संजय राउत के बयान पर सवाल किया गया तो योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम यहां से कुछ ले जाने के लिए नहीं आए हैं।