यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चुनाव संपन्न, देखें सूची
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का निर्वाचन संपन्न हो चुका है। इसमें 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। सभी सदस्यों की 9 मार्च को मीटिंग होगी।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का निर्वाचन संपन्न हो गया है। नई कमेटी में 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया हैं। सभी सदस्यों की 9 मार्च को बापू भवन सचिवालय में मीटिंग होगी। यह मीटिंग सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन के निर्वाचन को लेकर बुलाई गई है। प्रमुख सचिव बीएल मीणा ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इस मीटिंग के बाद ही वक्फ बोर्ड का नया चेयरमैन घोषित किया जायेगा।
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सदस्यों में कुंवर दानिश अली, डा. एसटी हसन, अबरार अहमद, नफीस अहमद, अब्दुल रज्जाक खां, इमरान मदूद खां, अदनान फारुख शाह, जुफर अहमद फारुकी, सबीहा अहमद, मौलाना नईम उर रहमान सिद्दीकी, डा. तबस्सुम खान के नाम शामिल हैं।