महिला पुलिस की सुरक्षा में रहेगी भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की पत्नी
उसकी पत्नी ने वीडियो में बताया कि आयुष व उसके परिवार से जान का खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि शादी के बाद ही आयुष उसे पीटता था। इसके चलते उसने मड़ियांव थाने पहुंच कर सुरक्षा भी मांगी थी।;
लखनऊ । भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चलने की घटना के बाद उसकी पत्नी द्वारा जान का खतरा बताए जाने पर उसके घर पर महिला पुलिस तैनात कर दी गई है।
याद रहे कि आयुष ने गत तीन मार्च को मड़ियांव थाने पर सूचना दी कि उस पर चंदन गुप्ता ने गोली चला दी है, जो उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आयुष ने अपने साले आदर्श से ही खुद पर गोली चलवायी थी। इसके बाद आदर्श और आयुष के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद से आयुष फरार है। इस बीच उसकी पत्नी ने वीडियो में बताया कि आयुष व उसके परिवार से जान का खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि शादी के बाद ही आयुष उसे पीटता था। इसके चलते उसने मड़ियांव थाने पहुंच कर सुरक्षा भी मांगी थी। पत्नी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। दूसरी ओर
आयुष ने कहा कि मैंने माता-पिता को बहुत कष्ट दिया है। इस लड़की के चक्कर में मैं आ गया। उसने ही मुझ पर हमला किया है। मैने अपने ऊपर हमला नहीं कराया है। घर वालों की मर्जी के बिना मैंने शादी की और जिन्दगी बर्बाद कर ली। आयुष ने आरोप लगाया कि जिस दिन उस पर गोली चली और उसे पीटा भी गया था। इसके निशान शरीर पर है। अस्पताल में भी उसकी पत्नी ने फोन पर उसे धमकाया था। दूसरी ओर इस कहानी में शामिल जिस चंदन गुप्ता को फंसाने के लिये आयुष ने एफआईआर करायी थी, उसने भी एक वीडियो वायरल कर आयुष पर सांसद के बेटे होने का रौब दिखाकर उससे गाड़ी खरीदने के लिये चार लाख 70 हजार रुपये और आईफोन के लिये 53 हजार रुपये लेने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया था।