एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश में शराब महंगी और बीयर होगी सस्ती

एक्साइज विभाग के मुताबिक, बीयर के दाम में 10 से 30 रुपये तक कमी आ सकती है। अगर बीयर की एक केन 31 मार्च 2021 तक 130 रुपये में मिलती है तो 1 अप्रैल 2021 से इस केन की कीमत 110 रुपये होने की संभावना है। वहीं देसी शराब के 200 मिली लीटर के पैक पर 5 रुपये बढ़ जाएंगे।;

Update: 2021-03-30 09:46 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद और नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू होने के साथ ही बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे। नए आबकारी सत्र में एक अप्रैल से बीयर सस्ती होने जा रही है तो वहीं देसी और विदेशी शराब महंगी हो जाएगी।

योगी सरकार ने अप्रैल से दूसरे देश से आने वाली विदेशी शराब, स्काॅच वाइन और वोडका जैसे ब्रांड की परमिट फीस बढ़ा दी है। अब 600 रुपए से अधिक के एक्स कस्टम बाॅण्ड मूल्य की शराब की परमिट फीस में इजाफा कर दिया गया गया है। यूपी सरकार के इस नई पाॅलिसी के बाद एक्साइज विभाग का कहना है कि एक अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। एक्साइज विभाग के मुताबिक, बीयर के दाम में 10 से 30 रुपये तक कमी आ सकती है।

एक्साइज विभाग के मुताबिक, बीयर के दाम में 10 से 30 रुपये तक कमी आ सकती है। अगर बीयर की एक केन 31 मार्च 2021 तक 130 रुपये में मिलती है तो 1 अप्रैल 2021 से इस केन की कीमत 110 रुपये होने की संभावना है। वहीं देसी शराब के 200 मिली लीटर के पैक पर 5 रुपये बढ़ जाएंगे। यह पैक अब 80 की बजाय 85 रुपये में मिल सकता है। यूपी में बीयर की खपत कम होती है। राज्य सरकार ने इस खपत को बढ़ाने के लिए ही बीयर के दाम कम किए हैं। वहीं देसी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

Similar News