कोरोना पर योगी सरकार का बड़ा फैसला-सरकारी और प्राइवेट सभी पर लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में ऐतिहासिक वृद्धि ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। सरकार ने अब एक बार फिर से वर्क फ्राम होम का फार्मूला लागू करने का विचार किया है।;

Update: 2021-04-09 11:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में ऐतिहासिक वृद्धि ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। सरकार ने अब एक बार फिर से वर्क फ्राम होम का फार्मूला लागू करने का विचार किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लेते हुए सरकारी और निजी कार्यालय में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी को बुलाने की व्यवस्था को लागू कराने का फरमान जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी सरकार सख्त हो गयी है। इस बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कि निजी और सरकारी कार्यालय में सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करें। ये नियम लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में लागू होगा।

बता दें कि, यहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा मामाले पाए जा रहे हैं। लखनऊ में अभी तक सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसको देखते हुए यहां पर नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी ये सख्ती की गयी है।

Similar News