पुरबालियान में चल रहा था अवैध नर्सिंग होम, अधिकारियों ने लगाई सील

जिलाधिकारी के निर्देश पर चला विशेष अभियान, वैध दस्तावेज, पंजीकरण और चिकित्सक न मिलने पर की गई कड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक बार फिर अपंजीकृत मेडिकल संस्थानों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं। जिले में चल रहे विशेष जांच अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहपुर क्षेत्र में एक नर्सिंग होम को सील कर नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में जिलेभर में अपंजीकृत क्लीनिक और अस्पतालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान का असर दिखने लगा है। इसी क्रम में 09 दिसंबर 2025 को शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत पुरबलियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अपंजीकृत क्लीनिक/नर्सिंग होम पर छापेमारी की। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक कोई भी वैध पंजीकरण, शैक्षिक योग्यता, अथवा उपचार संबंधी मानकों से जुड़े कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम द्वारा संचालक से कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया, किंतु कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में एसआईआर-सऊदी से व्यक्ति ने सीएम योगी को किया ट्वीट, हिल गया प्रशासन

शाहपुर ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नियमानुसार दस्तावेजों की जांच करने के बाद क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया। इसके साथ ही संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार जिले में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे क्लीनिक और अस्पताल न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि रोगियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी उपचार के लिए केवल मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों का ही चयन करें, जिससे किसी भी प्रकार की चिकित्सीय लापरवाही या धोखाधड़ी से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें:  रामपुरी से हर छह महीने में तीर्थ यात्रा पर जाते हैं परिवार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »