ढाबा बना रणभूमि: खाने पर विवाद, युवक की पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
बिजनाैर- बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में ढाबे पर हुए विवाद में वाजिदपुर निवासी अभिषेक की मौत हो गई। आरोप है कि खतापुर निवासी विक्की ने अभिषेक और आर्मी जवान हिमांशु पर बल्ली से हमला किया। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में बुधवार रात…










