भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी ने देवबंद पहुंच मंत्री बृजेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे तो सही, लेकिन शहर में कार्यकर्ताओं के बीच रुकने का कार्यक्रम पूरा नहीं हो सका। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष का वाहन मुजफ्फरनगर में न रुकते हुए सीधे देवबंद (सहारनपुर) के जडौदा जट गांव पहुँचा, जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके पिता डॉ. राजकुमार रावत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें:  एटीएम से रुपये निकालने आई पत्नी की हत्या कर युवक ने सगे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने दिवंगत डॉ. रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और मंत्री बृजेश सिंह से मिलकर शोक जताया। उधर, मुजफ्फरनगर में भाजपाजन प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे थे, लेकिन उनके देवबंद पहुंचने की जल्दी के कारण वहां पर नहीं रुकने से कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने का समय नहीं मिल सका, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई। इसके बाद देवबंद में मंत्री बृजेश सिंह के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ रही। मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता देवबंद पहुंचे थे। प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी वहां पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बता दें कि लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता डॉ. राजकुमार रावत का चार दिन पहले निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से प्रदेश के मंत्रियों, भाजपा व रालोद विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का लगातार जडौदा जट पहुंचने का सिलसिला जारी है। दिवंगत डॉ. रावत की रस्म पगड़ी 25 जनवरी को देवबंददृसहारनपुर रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  अखिलेश यादव ने सपा सांसद इकरा हसन को जन्मदिन का सरप्राइज, ताज होटल में हुआ खास कार्यक्रम

Also Read This

“अब वो कभी नहीं मिलेंगे…” ताबूत से लिपटकर रोती रही मां, देहरादून हादसे में मेजर शुभम शहीद

मेरठ | देहरादून। देहरादून सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सेना के मेजर शुभम सैनी का पार्थिव शरीर रविवार को जब मेरठ के उनके पैतृक गांव घसौली पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। ताबूत देखते ही चीख-पुकार मच गई। मां और बहन बार-बार बेहोश होती रहीं, जबकि पूरा गांव अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा। सेना के जवान जब पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ मेजर शुभम सैनी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, तो भाई-बहन खुद को रोक नहीं सके। इसे भी पढ़ें:  पुलिस और शातिर गौकश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तारबहन ने आर्मी अफसरों से

Read More »

जोधपुर जेल में एकांत कारावास के बीच भी सकारात्मक हैं Sonam Wangchuk, जेल अनुभवों पर लिख रहे किताब

Sonam Wangchu नई दिल्ली | जोधपुर प्रसिद्ध क्लाइमेट एक्टिविस्ट और इनोवेटर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchu) जोधपुर जेल में एकांत कारावास की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत और आशावादी बने हुए हैं। उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बताया कि जेल में बिताए जा रहे समय का वांगचुक सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब लिख रहे हैं, जिसका प्रस्तावित शीर्षक ‘फॉरएवर पॉजिटिव’ रखा गया है। एक इंटरव्यू में गीतांजलि आंगमो ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद वांगचुक का मनोबल कमजोर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि कठिन हालातों के बीच भी वे आत्मचिंतन, पढ़ाई और लेखन में

Read More »

गणतंत्र दिवस से पूर्व मुजफ्फरनगर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज

एसपी नगर ने महावीर चौक पर खुद की निगरानी में कराई जांच, संदिग्धों पर रखी पैनी नजर,कृसीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी मुजफ्फरनगर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं थानाक्षेत्र सिविल लाइन के महावीर चौक पर पहुंचकर अभियान का नेतृत्व किया। एसपी नगर ने मौके पर वाहनों की गहन जांच कराई तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख मार्गों पर विशेष

Read More »

बरेली में बिना अनुमति सामूहिक नमाज का मामला, खाली मकान में नमाज पढ़ते 12 लोग गिरफ्तार

बरेली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बिना प्रशासनिक अनुमति सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव में की गई, जहां एक खाली पड़े मकान में कथित तौर पर कई हफ्तों से जुमा की नमाज पढ़ी जा रही थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसे भी पढ़ें:  एटीएम से रुपये निकालने आई पत्नी की हत्या कर युवक ने सगे भाई को मारी गोली, हालत गंभीरपुलिस के अनुसार, संबंधित खाली मकान को अस्थायी रूप से मदरसे की तरह इस्तेमाल किया जा

Read More »

दिल्ली में बारिश के आसार, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात को उत्तर-पश्चिम भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होंगे, जिनका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। इन सिस्टम्स के असर से राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे ठंड के एहसास में बढ़ोतरी हो सकती है। इसे भी पढ़ें:  NOIDA PANCHAYAT-भंगेला चेक पोस्ट पर पुलिस से भिड़ गये किसानमौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त

Read More »