
सरकार के दखल के बाद भी किराये में मनमानी जारी, 45 हजार का बिका मुंबई का टिकट
प्रयागराज। विमान किराये में सरकार के दखल के बाद भी टिकटों का तय कीमत से कई गुना पर बिकने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। इंडिगो की सीधी उड़ानें निरस्त होने से यात्रियों को अब महंगी कनेक्टिंग उड़ानों के सहारे सफर करना पड़ रहा है। रविवार को मुंबई की कनेक्टिंग उड़ान का किराया 45 हजार रुपये







