Home » Uttar Pradesh » सीआईआईआईटी शिलान्यास-पांच युवाओं को मिला रोजगार, 21 टॉपर को किया सम्मानित

सीआईआईआईटी शिलान्यास-पांच युवाओं को मिला रोजगार, 21 टॉपर को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। सीआईआईआईटी के शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनपद के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अपने कौशल विकास ट्रेड में उच्च स्थान अर्जित करने वाले अपने हुनर को निखारने वाले 21 युवाओं को भी मंच पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

शारदेन स्कूल में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई मेरठ रोड से प्रशिक्षित 21 युवाओं को अपने अपने ट्रेड के प्रशिक्षण कोर्स में टॉप पॉजीशन प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांच युवाओं शिवानी, अक्षत गर्ग, तुषार कुमार, धर्मेन्द्र सिंह और आयुष को विभाग में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। इनमें शिवानी और अक्षत गर्ग को क्वालिटी इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी मिली है।
डिग्री केवल सम्मान, कौशल विकास अभिमान हैः डॉ. हरिओम
मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि युवाओं को किताबी ज्ञान से निकलर करके सीखने की ओर सोच विकसित करनी होगी। कौशल का विकास होने से ही तरक्की के रास्ते खुलेंगे। यही रास्ता हमारा विभाग युवाओं को दिखाते हुए उनको डिग्री के सम्मान से कौशल विकास के अभिमान तक ले जाने का काम कर रहा है। हम निराश युवाओं को खुद पर भरोसा करते हुए हुनरमंद बना रहे हैं। यही सोच आज के भारत को विकसित भारत की तस्वीर में बदलने वाली साबित होगी। डिग्री लेने से बड़ी चीज अपने कौशल को विकसित करना है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-सड़क की खराब गुणवत्ता देख भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

नई शिक्षा नीति ने कौशल विकास को शिक्षा से समायोजित किया है। ये सीआईआईआईटी इसी नीति की देन है। इससे अत्याधुनिक कौशल विकास की मांग पूरी होगी। ये सेंटर आधुनिक औद्योगिक तकनीक का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा और औद्योगिक रिसर्च एवं डवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ा सहायक साबित होगा। उद्योग लगाने से उसकी मानीटरिंग और उत्पाद की ब्रांडिंग तक सभी कुछ यहां सिखाया जायेगा। मंडलायुक्त अटल राय ने कहा कि इस सेंटर का वेस्ट यूपी के युवाओं के कौशल विकास, औद्योगिक विकास में मुख्य योगदान रहेगा। पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में कौशल युक्त युवा शक्ति ही भूमिका निभायेगी। इस सेंटर से भविष्य में निकलने वाले युवा अपने कौशल के सहारे पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में नाम रोशन करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  रिसाइक्लिंग फर्म पर राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50.87 लाख जमा कराए 

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »