Home » International » तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन: भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त बयान में पहलगाम हमले की निंदा

तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन: भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त बयान में पहलगाम हमले की निंदा

चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भारत ने बड़ी कूटनीतिक सफलता हासिल की। सोमवार को जारी साझा घोषणापत्र में पहली बार पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। इस कदम से न केवल पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर कठघरे में खड़ा हुआ बल्कि चीन का रवैया भी बदला, जो अब तक इस मुद्दे पर सार्वजनिक मंचों पर चुप्पी साधे रहता था।

जून में हुई SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान जब पहलगाम हमले को संयुक्त बयान में शामिल नहीं किया गया था, तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था। उसी सख्त रुख का असर अब शिखर सम्मेलन में दिखाई दिया, जहां सभी सदस्य देशों ने एक स्वर में आतंकवाद की निंदा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया। रविवार को चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भी मोदी ने इस विषय को मजबूती से उठाया था।

SCO के साझा बयान में आतंकवाद विरोधी प्रतिबद्धता के अलावा आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी सहमति बनी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक उपलब्धि है, क्योंकि देश लगातार वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम और संरचनात्मक सुधार की वकालत करता रहा है।

Also Read This

रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार

रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरा सुबह ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार, थाने ले जाने के दौरान समर्थकों के साथ मिलकर विधायक ने अचानक गोलीबारी, पुलिसकर्मी हुए घायलपटियाला। आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद थाने ले जाने के दौरान पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद

Read More »

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब, हथिनी कुंड से छोड़ा गया 3.3 लाख क्यूसेक पानी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। देर रात हथिनी कुंड, वजीराबाद और ओखला बैराज से कुल मिलाकर करीब 3.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद राजधानी में बाढ़ की आशंका और प्रबल हो गई है। जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे हथिनी कुंड बैराज से 2,29,834 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी दौरान वजीराबाद से 56,640 क्यूसेक और ओखला बैराज से 60,189 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। एहतियात के तौर पर दिल्ली के लोहे का पुल (लोहे वाला ब्रिज) पर यातायात को आज से रोक दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि मंगलवार देर रात

Read More »

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बारिश अपडेट: ट्रैफिक जाम, जलभराव और वर्क फ्रॉम होम – वीडियो देखो

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। दफ्तर से लौटते समय दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे खराब हालात गुरुग्राम के रहे, जहां NH-48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक करीब 7–8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ‘साइबर सिटी’ की सड़कें घंटों तक ठप रहीं। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नरसिंहपुर क्षेत्र पूरी तरह डूबा नजर आया, जहां गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गईं और दुकानों में पानी घुस गया। दोपहिया वाहन तेज बहाव में बहते दिखे। मौसम विभाग

Read More »

कानपुर जाम बना काल: समय पर इलाज न मिलने से दो लोगों की मौत

कानपुर में सोमवार को भयानक जाम के कारण दो अलग-अलग जिंदगियां समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से खत्म हो गईं। पहला मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग को पुलिसकर्मी एंबुलेंस से हैलट अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास एंबुलेंस भारी जाम में फंस गई। करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस वहीं अटकी रही और इलाज न मिलने से घायल की मौत हो गई। दूसरी घटना शुक्लागंज के रहने वाले मुन्ना की है। उन्हें सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिवारजन तुरंत उन्हें ऑटो से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल लेकर निकले। लेकिन स्वरूप नगर थाने के

Read More »

नो हेलमेट नो फ्यूल- एआरटीओ ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण, 15 वाहनों का चालान

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई, 30 सितम्बर तक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलेगा अभियान मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में चलाए जा रहे श्नो हेलमेट नो फ्यूलश् अभियान के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने 1 सितंबर 2025 को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 ऐसे वाहन चालक पाए गए, जो पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे लेकिन हेलमेट नहीं पहने थे। इन सभी पर चालान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है, ताकि

Read More »