अभिभावकों ने ली राहत, छुट्टी बढ़ जाने से बच्चे भी हुए खुश, लोहड़ी पर्व के बाद खुलेंगे विद्यालय
मुजफ्फरनगर। जिले में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक सभी स्कूलों में 12 और 13 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया है। आदेश जारी होते ही अभिभावकों ने राहत की सांस लेते हुए बच्चों को ठंड से बचाने की तैयारी तेज कर दी, वहीं बच्चों में छुट्टी बढ़ने की खुशी साफ देखी गई।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जनदृजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय 13 जनवरी तक बंद रखे जाने का नया आदेश जारी कर दिया गया है। लोहड़ी पर्व के बाद ही इन कक्षाओं की पढ़ाई दोबारा शुरू होगी। वहीं नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूर्ववत जारी रहेगा। बोर्ड परीक्षाओं की नजदीकी को देखते हुए इन कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अत्यधिक कोहरे व शीतलहर के दृष्टिगत कक्षा नर्सरी से आठवीं तक सभी स्कूलों में 12 और 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। संबंधित सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़ों का अवश्य उपयोग कराएं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।






