अपराधियों को मुजफ्फरनगर पुलिस को न्यू ईयर गिफ्ट, 23 पर लगा गैंगस्टर

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी

मुजफ्फरनगर। नववर्ष-2026 के प्रथम दिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुल 23 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई थाना कोतवाली नगर, बुढाना, शाहपुर, मीरापुर, भोपा एवं जानसठ क्षेत्रों में की गई। संबंधित पुलिस अधीक्षकगण के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्यवाही का उद्देश्य जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का गहन विश्लेषण किया गया, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि उक्त अभियुक्त संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर जनपद में भय का वातावरण उत्पन्न कर रहे थे। जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ऐसे तत्वों पर कठोर अंकुश लगाने के लिए गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। जनपद में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

इसे भी पढ़ें:  आरडीएफ को लेकर मचे घमासान के बीच उद्यमी पंकज अग्रवाल ने उठाये सवाल

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »