नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र 23 जनवरी को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी की मुख्य परेड के दौरान राजधानी के कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इस संबंध में यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
इन मेट्रो स्टेशनों पर गेट रहेंगे बंद
डीएमआरसी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से निम्न स्टेशनों पर कुछ गेटों से प्रवेश और निकास दोनों प्रतिबंधित रहेंगे—
- केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन: गेट नंबर 3 और 4
- उद्योग भवन: गेट नंबर 1
- लाल किला: गेट नंबर 3 और 4
- जामा मस्जिद: गेट नंबर 3 और 4
इसके अलावा—
- दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन: गेट 1, 4 और 5 बंद
- आईटीओ मेट्रो स्टेशन: गेट 3, 4 और 6 पर रोक
डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि ये प्रतिबंध केवल परेड अभ्यास और गणतंत्र दिवस के दौरान लागू रहेंगे।
यात्रियों को क्या सलाह?
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाकर निकलें और स्टेशनों पर होने वाली घोषणाओं के साथ-साथ डीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया और सूचना चैनलों पर जारी अपडेट्स का पालन करें।
हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मेट्रो सेवाएं अन्य सभी रूट्स पर तय समय के अनुसार चलती रहेंगी।
26 जनवरी को दिल्ली पुलिस की हाई-टेक सुरक्षा
मेट्रो प्रतिबंधों के साथ-साथ राजधानी में पुलिस सुरक्षा भी अभूतपूर्व रहने वाली है। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस AI आधारित ‘स्मार्ट चश्मों’ का इस्तेमाल करेगी, जो फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से लैस होंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये स्मार्ट डिवाइस पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से जुड़े होंगे, जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों और वांछित अपराधियों की तुरंत पहचान कर सकेंगे।
सुरक्षा सर्वोच्च, असुविधा अस्थायी
प्रशासन का कहना है कि यह अस्थायी प्रतिबंध यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए जरूरी हैं। यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है।






