सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें और एहतियात बरतें।
मुजफ्फरनगर। जिले में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए मंगलवार, 2 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर ने देर रात दूरभाष के माध्यम से यह निर्देश जारी किए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी शिक्षण संस्थानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। हालांकि, स्कूलों को शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी (ठै।) संदीप कुमार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। बाद में डीएम ने इसमें संशोधन करते हुए अवकाश को कक्षा 12 तक बढ़ा दिया। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें और मौसम सामान्य होने तक एहतियात बरतें। वहीं विद्यालयों को भी सख्त निर्देश दिये गये हैं कि शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय न खोले जायें।