Home » National » हज़रतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर बवाल, पत्थरबाज़ी और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

हज़रतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर बवाल, पत्थरबाज़ी और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर स्थित हज़रतबल दरगाह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दरगाह के मुख्य प्रार्थना कक्ष के बाहर लगी पट्टिका पर बने अशोक चिह्न को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्थरों से लैस भीड़ ने नारेबाज़ी करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बीजेपी नेता दरख्शां अंद्राबी का कड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और बीजेपी नेता दरख्शां अंद्राबी ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पत्थरबाज़ी नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं और संविधान के अनुयायियों की भावनाओं पर हमला है। अंद्राबी ने बताया कि इस हमले में उनकी पार्टी का एक प्रशासक बाल-बाल बच गया।

उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों की पहचान होते ही उन्हें आजीवन दरगाह में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाएगा और एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आरोप

अंद्राबी ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के कार्यकर्ता इस कृत्य में शामिल थे। उन्होंने कहा कि एनसी अपने पत्थरबाज़ी वाले पुराने खेल पर लौट आई है। अंद्राबी ने सवाल उठाया कि जो लोग राष्ट्रीय प्रतीक वाले नोट अपनी जेब में रखते हैं, वे अब उसकी अवमानना कैसे कर सकते हैं।

एनसी का पलटवार

वहीं, एनसी के मुख्य प्रवक्ता और ज़दीबल से विधायक तनवीर सादिक ने पलटवार करते हुए कहा कि अंद्राबी को धार्मिक भावनाओं का सम्मान न करने के लिए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लामी तौहीद (एकेश्वरवाद) के अनुसार, किसी भी धार्मिक स्थल के भीतर मूर्ति रखना उचित नहीं है। उनका कहना था कि हज़रतबल दरगाह एक धार्मिक स्थल है, कोई सरकारी इमारत नहीं, इसलिए यहां मूर्ति या राष्ट्रीय प्रतीक जैसी चीजें नहीं लगाई जानी चाहिए।

हाल ही में हुआ था नवीनीकरण

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में वक्फ बोर्ड ने करोड़ों रुपये की लागत से हज़रतबल दरगाह का नवीनीकरण और सजावट पूरी की थी। इसका उद्घाटन दरख्शां अंद्राबी ने किया था और दावा किया था कि इस पर खर्च की गई रकम किसी से उधार लिए बिना बोर्ड ने खुद वहन की।

शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) के अवसर पर घाटी भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हज़रतबल दरगाह पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

Also Read This

देवबंद में जैन समाज ने दशलक्षण महापर्व का नौवां दिन मनाया | उत्तम अकिंचन धर्म पर प्रवचन

देवबंद न्यूज़: जैन समाज द्वारा चल रहे दशलक्षण महापर्व का नौवां दिन उत्तम अकिंचन धर्म के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और धार्मिक वातावरण में भक्ति भाव गूंजता रहा। प्राचीन जैन मंदिर में अभिषेक और शांतिधारा देवबंद स्थित प्राचीन जैन मंदिर में जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 पुष्पदंत जी की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा और पूजा-अर्चना की गई। इसी क्रम में नगर में चातुर्मास कर रहे जैन संत आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर पारसनाथ जैन मंदिर सरागवाड़ा में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। अभिषेक और शांतिधारा

Read More »

मेरठ में न्यूड गैंग का आतंक: दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर हमले की कोशिश, पुलिस ने ड्रोन से की तलाशी

दौराला क्षेत्र में फैला दहशत, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान मेरठ: मेरठ जिले के दौराला इलाके में न्यूड गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह गैंग खासकर महिलाओं को निशाना बना रहा है। हाल ही में खेतों से लौट रही एक महिला को जबरन खींचने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और हमलावरों से बच निकली। महिला के मुताबिक, दोनों युवक बिना कपड़ों के थे। चौथी वारदात से बढ़ा ग्रामीणों का गुस्सा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह न्यूड गैंग की चौथी वारदात है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से इलाके की महिलाएं दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खेतों की

Read More »

किसानों की आवाज उठाने टीम लेकर श्रीलंका पहुंचे राकेश टिकैत

दस दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वैश्विक कृषि संकट, जलवायु परिवर्तन और श्रमिक शोषण जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा मुजफ्फरनगर। भारत के किसान आंदोलन की गूंज अब देश की सीमाओं से बाहर भी सुनाई देने लगी है। किसानों के हक और हितों की आवाज अब वैश्विक मंचों तक पहुँच रही है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए श्रीलंका की धरती पर कदम रखा है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को श्रीलंका पहुँचा, जहाँ वह आगामी दस दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत स्वयं

Read More »

शिक्षक दिवस 2025: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि

शिक्षक दिवस 2025 पर सीएम योगी ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया। अब 9 लाख से अधिक शिक्षक कैशलेस इलाज का लाभ पाएंगे, शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ेगा।

Read More »

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने देवबंद रेलवे स्टेशन मास्टर जी को ज्ञापन सौपा।

लखनऊ में होने वाली भारतीय किसान यूनियन तोमर की महपंचायत होनी है। जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन तोमर 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को पंचायत के लिए सहारनपुर से लखनऊ जाएंगे व 19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को लखनऊ से सहारनपुर वापस आएंगे।इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के देवबंद नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन देवबंद के रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया। ज्ञापन में मांग की है कि हमारे कार्यकर्ता ,सदस्य व किसान नौचंदी ट्रेन से आना जाना करेंगे तो इसके लिए आप नौचंदी ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने की कृपया करें। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा ,ब्लॉक

Read More »