Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः डंपर में घुसी अर्टिगा, मासूम बालक सहित दो की मौत

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः डंपर में घुसी अर्टिगा, मासूम बालक सहित दो की मौत

मेरठ से करनाल जा रही थी कार, महिलाओं और बच्चों समेत 10 नेपाली नागरिक गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मेरठ से करनाल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क पर चल रहे डंपर में जा घुसी। हादसे में एक मासूम बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिलाओं और बच्चों के साथ 10 नेपाली नागरिककृगंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे फुगाना थाने के ठीक सामने हुआ। इसके बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार संख्या पीबी 01सी 7577 में सवार परिवार के लोग मेरठ से करनाल की ओर जा रहे थी। मेरठ-करनाल हाईवे पर रास्ते में फुगाना थाने के पास ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही फुगाना थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद करते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में एक बालक समेत दो लोगों की मौत हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गोपाल पुत्र रामलाल के रूप में हुई है। जबकि एक 3 साल का मासूम बच्चा अनमोल भी इस हादसे का शिकार हो गया है। घायलों में पुष्पा, विजय चंदना, अनमोल, नेत्रा, संतराम, परवीन, प्रवेश और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। सभी नेपाल के डांग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग किसी काम से हरियाणा के करनाल जा रहे थे।
फुगाना थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे का प्रमुख कारण ड्राइवर को झपकी आना रहा। सुबह के समय दृश्यता ठीक थी, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन को संभालना मुश्किल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। वहीं, जिला प्रशासन ने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम बना दिखाई दिया। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान ड्राइवरों की थकान और नींद कैसे गंभीर हादसों का कारण बनती है।

7 सीटर कार में सवार थे 11 लोग, पिकअप में पीछे से मारी टक्कर
मुज़फ्फ़रनगर। हादसे के संबंध में सीओ फुगाना रूपाली राय ने बताया कि थाना फुगाना क्षेत्रांतर्गत बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कार चालक और एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 अन्य घायल हो गए।

यह हादसा मेरठ-करनाल मार्ग पर हुआ जब एक अर्टिगा कार धीमी गति से चल रहे एक डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसा संभवतः कार चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण हुआ है। कार में कुल 10 व्यक्ति और एक बच्चा सवार थे। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक और कार में सवार एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य सभी 9 घायल व्यक्तियों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »

निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नगर पंचायत टीम ने की तकनीकी जांच

घटिया सामग्री और तकनीकी खामियों की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने किया स्थलीय निरीक्षण थानाभवन। थानाभवन नगर के मुल्लापुर रोड पर निर्माणाधीन नाले के कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरूवार को नगर पंचायत की टीम ने अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के नेतृत्व में निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई तकनीकी खामियाँ और घटिया सामग्री के प्रयोग की आशंका जताई गई। बीते कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा नाले के निर्माण में अनियमितताओं और निम्न गुणवत्ता की शिकायतें नगर पंचायत कार्यालय में की जा रही थीं। लोगों का आरोप था कि ठेकेदार

Read More »