Home » ख़ास खबरें » मौत का नाटक-ब्यूटी पार्लर में मरने वाली दुल्हन सहेली संग जिंदा मिली

मौत का नाटक-ब्यूटी पार्लर में मरने वाली दुल्हन सहेली संग जिंदा मिली

मुजफ्फरनगर। कल तक जो दुल्हन अपने सजना के साथ नया जीवन बिताने के सपने संजोने के दौरान ब्यूटी पार्लर में आए हार्ट अटैक के कारण आकस्मिक मौत का शिकार बताई जा रही थी, उसको पुलिस ने मध्य प्रदेश में उसकी एक महिला मित्र के साथ आश्रम से बरामद कर लिया। शादी से चंद घंटे पहले ही अपनी मौत का एक फुल पु्रफ नाटक रचने वाली चालबाज दुल्हन अपनी सहेली के साथ जिंदा मिली है। पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया है। उसको न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायाधीश के समक्ष पुलिस ने बयान दर्ज कराये हैं। दुल्हन की मौत की खबर के बीच इस मामले में आये इस नये मोड़ से पुलिस, परिजनों के साथ ही दूसरे लोग भी अचम्भित हैं, वहीं दूल्हे पक्ष के लोगों तो होश ही उड़े हुए हैं। मामला समलैंगिक सम्बंधों से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दुल्हन को लेकर गई महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही सारी स्थिति सामने आ पायेगी।

बता दें कि शहर के मूल रूप से गांव मलपुरा निवासी प्रसि( होम्योपैथिक चिकित्सक डा. भारत भूषण अपने परिवार के साथ वर्तमान में मौहल्ला शांतिनगर में रह रहे हैं। उन्होंने अपने पुत्र हौम्योपैथिक चिकित्सक डा. विजय भूषण की शादी झांसी के प्रसि( योगाचार्य अविनाश कुमार की पुत्री डा. सुशुमना शर्मा के साथ तय की थी। सुशुमना भी हौम्योपैथी से चिकित्सक है। कई दिनों से परिवार में शादी समारोह की खुशियां और कार्यक्रम चल रहे थे। अविनाश भी अपने परिवार और नाते रिश्तेदारों के साथ कई दिनों से मुजफ्फरनगर में ही एक होटल में रह रहे थे। मंगलवार रात भोपा रोड स्थित नाथ फार्म्स में दोनों की शादी होनी थी। दोनों पक्ष एकत्र हो गए थे और रिश्तेदार भी आने लगे थे। घर में खुशी का माहौल था। शाम के समय दुल्हन बनी डॉ. सुशुमना शहर के एक ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने चली गई, उसके साथ उसकी सहेलियां और कुछ रिश्तेदार भी थीं। इसके कुछ देर बाद परिजनों ने लड़के वालों का बताया कि दुल्हन सुशुमना को ब्यूटी पार्लर में ही दिल का दौरा पड़ा है, उसे इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा है। बताया गया कि अचानक ही सुशुमना ने घबराहट होने की शिकायत की और फिर वो गश खाकर गिर पड़ी। दूल्हा और उसके पक्ष के लोग इस खबर को सुनकर मायूस हो गए। मैरिज होम में आए बराती और रिश्तेदार भी यह खबर सुनकर वहां से रवाना होने लगे थे। कुछ देर बाद युवती पक्ष ने युवक पक्ष को बताया कि मुजफ्फरनगर से सुशुमना को गंभीर हालत होने के कारण मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया और मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वे उसे मेरठ से ही अपने घर झांसी ले जा रहे हैं। यह दुखद समाचार सुनकर दूल्हा पक्ष के परिवार में भी मातम जैसी हालत हो गयी और तुरंत ही वर पक्ष के लोग भी शहर से झांसी के लिए रवाना हो गए।

दुल्हन की ब्यूटी पार्लर में आये अटैक के कारण कार्डियक अरेस्ट से दुखद निधन की यह खबर अखबारों की सुर्खियां भी बनीं, लेकिन दिन निकलने के बाद जब लोग अखबार में दुल्हन की मौत की खबर पढ़कर अफसोस और दुख जाहिर कर रहे थे, इसी बीच सोशल मीडिया पर आई एक खबर ने सभी को चौंका दिया। इसमें दावा किया गया था कि ब्यूटी पार्लर में अटैक से दुल्हन के मरने की खबर झूठी थी और मीडिया भी इस अफवाह के चक्कर में आ गई। जिले में शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने गई दुल्हन के हार्ट अटैक से मौत की खबर झूठी निकली और अब पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए दावा किया कि दुल्हन को अटैक नहीं आया था, बल्कि वह ब्यूटी पार्लर से ही अपनी एक महिला मित्र के साथ परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई थी। इस प्रकरण की जांच में पुलिस ने कदम आगे बढ़ाये तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस ने हार्ट अटैक से मरने वाली दुल्हन और उसकी महिला मित्र को सकुशल बरामद किया और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ जांच प्रारम्भ कर दी।

इसे भी पढ़ें:  मंत्री अनिल कुमार के प्रयास से संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

सूत्रों के अनुसार बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डा. सुशुमना की मौत नहीं हुई है। वह ब्यूटी पार्लर से ही अपनी एक महिला मित्र के साथ झांसी चली थी, पुलिस ने उसको मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित एक आश्रम से महिला मित्र के साथ बरामद कर लिया और मुजफ्फरनगर ले आई। एसएचओ मंडी दिनेश बघेल ने बताया कि पूछताछ में दुल्हन युवती डॉ. सुशुमना ने बताया कि वह यह शादी नहीं करना चाहती थी। परिजनों ने दबाव देकर उसको राजी किया और यहां जबरन शादी करने के लिए लेकर आये। बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस ने देर रात उसको बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने युवती को कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पेश करते हुए उसके बयान कलमबंद कराये और मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है। सीओ नई मंडी रूपाली राय चौधरी ने बताया कि नई मंडी थाने में दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। दुल्हन को बरामद करने के लिए पुलिस की तत्काल दो टीमों को गठन किया गया था। पुलिस टीम ने दुल्हन को सकुशल बरामद कर लिया है। उसको थाना लगाया गया है और उसके न्यायालय में बयान दर्ज कराये जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। दुल्हन की मौत को लेकर जो अफवाह फैलाई गई हैं, उसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में लड़की के पिता अविनाश ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया है कि डॉ. सुशुमना जिस महिला मित्र के साथ फरार हुई है, वो पेशे से अधिवक्ता है और झांसी की ही रहने वाली है। 

इसे भी पढ़ें:  रालोद विधायक अशरफ के किले में दफन हैं 1444 सनातनी पूर्वज, रानियों ने किया था जल जौहर

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »