Home » मुज़फ्फरनगर » व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंडी स्थल पर हुई बैठक, दिवंगत शारिक राणा को दी श्रद्धांजलि

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंडी स्थल पर हुई बैठक, दिवंगत शारिक राणा को दी श्रद्धांजलि

खतौली। नवीन सब्जी मंडी स्थल पर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडी समिति के अध्यक्ष श्याम लाल सैनी ने की, जबकि संचालन हाजी अखलाक ने किया। बैठक में मंडी में व्याप्त समस्याओं, व्यापारिक गतिविधियों में आ रही बाधाओं तथा सुविधाओं की कमी पर विस्तार से चर्चा की गई। व्यापारियों ने पानी, सफाई, सड़कों की स्थिति, तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समाधान की मांग की। अध्यक्ष श्याम लाल सैनी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने व शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी चीतल ग्रैंड के एम डी शारिक राणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। हाजी अखलाक ने शारिक राणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक नेकदिल इंसान थे जिन्होंने समाज सेवा को सदैव प्राथमिकता दी। उन्होंने आगे कहा, “अल्लाह उनको जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए।”

बैठक में प्रमुख रूप से व्यापारी वर्ग के कई सदस्य उपस्थित रहें ।जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया और सामूहिक रूप से समाधान की दिशा में एकजुटता दिखाते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राधे प्रणामी, चंचल भूटानी, बिरजू सैनी, पवन शर्मा, फिरोज गांधी, आस मोहम्मद, रमेश सैनी पूर्व सभासद, नावेद, नोमान एडवोकेट, संजय सैनी, शौबी, वसीम, महिपाल, नीरज, मांगेराम सहित अन्य सब्जी मंडी के व्यापारी उपस्थित रहें।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  लुटेरे बदमाश को मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली, दो साथी फरार  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ

Read More »