Home » मुज़फ्फरनगर » पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने गंग नहर में लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत

पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने गंग नहर में लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत

खतौली। नगर के जैन नगर निवासी नवीन की गंग नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नवीन का अपने परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे आहत होकर वह गुस्से में गंग नहर पर पहुंचा और छलांग लगा दी।

यह देखकर उसका भाई परवीन मौके पर पहुंचा, उसने भी नवीन को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। गंग नहर में दो युवकों को डूबता देख आसपास मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान एसआई विक्रांत कर्दम अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया।

काफी मशक्कत के बाद परवीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन नवीन की तलाश करते हुए काफ़ी देर हो चुकी थी। नवीन गहरे पानी में डूब गया, माना जा रहा है कि जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस व गोताखोरों की टीम द्वारा नवीन के शव की तलाश जारी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्षणिक गुस्सा जानलेवा हो सकता है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »