Home » मुज़फ्फरनगर » जानसठ में सड़क किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

जानसठ में सड़क किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

मुजफ्फरनगर। जानसठ में जंगल की ओर सड़क किनारे ही एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शिनाख्त कराई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। युवक का शव उसकी ही शर्ट से पेड़ पर बनाये गये फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम है। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन भी कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जानसठ नगर के जंगल की ओर सड़क के किनारे ही खड़े एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। सवेरे जंगल की ओर जाते किसानों तथा हाईवे से गुजरते लोगों की निगाह शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। एसएचओ जानसठ एएसपी विनायक गोपाल भोंसले ने बताया कि बृहस्पतिवार को सवेरे करीब सवा सात बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि जानसठ के जंगल में 01 व्यक्ति का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ है। यह सूचना डायल 112 को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और डायल 112 टीम ने थाना पुलिस को भी अवगत कराया। जिसके बाद थाना जानसठ से भी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पाया कि सड़क किनारे स्थित अनुज पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ के खेत के सामने 01 युवक शव शर्ट से फंदा लगाकर लटका हुआ था। मौके पर मौजूद व्यक्तियों की मदद से पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उनसे शव की शिनाख्त करायी गई तो शव की पहचान आलीम मौहम्मद उर्फ छोटा पुत्र अमीर निवासी दक्षिणी घटायन थाना जानसठ उम्र करीब 36 वर्ष के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर आ गये थे। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि आलीम नशे का आदी है और वो बुधवार की शाम भी गहरे नशे की हालत में घर से बाहर निकला था, फिर पूरी रात वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आलीम की मौत को लेकर किसी से रंजिश की बात भी नहीं कही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। एसएचओ ने बताया कि फोरेंसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कराया गया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें:  पंडितजी भोजनलय पर जीएसटी विभाग की छापेमारी

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »