Home » मुज़फ्फरनगर » व्यक्तिगत चित्रण कार्यशाला का आयोजन

व्यक्तिगत चित्रण कार्यशाला का आयोजन

खतौली । कुंद कुंद जैन डिग्री कॉलेज खतौली के चित्रकला विभाग द्वारा नई शिक्षा निति के अन्तर्गत बीए एवं एमए चित्रकला के विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक एवं बौद्धिक उन्नयन क लिए एक दिवसीय ‘‘व्यक्ति चित्रण’’ कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें सहारनपुर से स्वतंत्र कलाकार शिवानी ने विभागाध्यक्षा प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ का पोट्रेट बनाकर दिखाया। प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्र कलाकर शिवानी तीन बार नैट पास कर चुकी है और प्रतिभाशाली है। विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रोफेसर अरविन्द कुमार ने कहां कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रूचि एवं उत्साह जगाते है इसलिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए। डा विपिन कुमार बंसल एवं आशीष जैन ने शिवानी के पोट्रेट की प्रशंसा की। प्राचार्या प्रोफेसर रीना ने शिवानी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक कक्षाओं में आने का आग्रह किया। कार्यशाला का संचालन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा गुप्ता ने किया। 

कार्यक्रम में डाॅ रीचा जैन, श्विकास जैन, डाॅ विशु, दिव्या शर्मा, रजत गुप्ता, मुकुल जैन उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »