फुलत खूनी खेल में एक ओर घायल की हुई मौत

मुजफ्फरनगर। फुलत गांव में अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच पिछले 10 महीने से रंजिश की चिंगारी सुलग रही थी। छींटाकशी और देख लेने की धमकी दी गई, लेकिन पुलिस मामले से बेखबर रही। पुलिस का सूचना तंत्र फेल साबित हुआ। दोनों पक्षों में मंगलवार देर शाम खूनी खेल खेला गया था। अब तक इस मामलें में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

माना जाता है कि दोनों पक्षों के बीच यहीं से रंजिश शुरू हुई। थाने में तहरीर दी गई थी, जिसमें बाद में दोनों पक्षों के बीच सामाजिक समझौता भी हुआ था। हरिमोहन पक्ष ने अंकित को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को गांव में सचिन का सगाई समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए मेरठ से अंकित भी पहुंच गया। जब वह बाजार में गया तो हरिमोहन पक्ष ने उसे देख लिया। तीनों पिता-पुत्र ने घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद घायल पिता-पुत्रों को उनके पक्ष के लोग बाइकों पर लेकर अस्पताल पहुंचे। ग्रामीण बाइक पर लेकर घायलों को खतौली सीएचसी पहुंचे, जहां पर रोहित की मौत हो गई थी। जिसके चलते आज सुबह अस्पताल में भर्ती एक ओर घायल की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  ट्रेवल्स एजेंसी मालिक से 17 लाख रुपये हड़पे

 

पहले अंकित की घेरकर हत्या की गई, इसके बाद दूसरे पक्ष ने कुछ ही दूरी पर तीनों पिता-पुत्र को घेरकर गोलियां चला दी। अस्पताल में रोहित की मौत हो गई। गांव में सन्नाटा पसर गया। एक पक्ष के लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच गए जहां उनका ईलाज चल रहा था जिसमें बुधवार की सुबह ही एक घायल की ओर मौत हो गई। अब तक इस मामले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों की हड़ताल खत्म, सभी ब्रांच खुली

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »