Home » उत्तर-प्रदेश » शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, 10 तमंचे व कारतूस बरामद

शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, 10 तमंचे व कारतूस बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस लाइन सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुधांशु पुत्र संजय निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने सुधांशु के पास से 10 अवैध तमंचे 315 बोर और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस का कहना है कि आरोपी लम्बे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त था और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। बताया कि थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-योगी सरकार में दबंगों का डर, पलायन को तैयार एक परिवार

Also Read This

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली भारतीय मूल के बड़े उद्योगपति दर्शन सिंह की कनाडा में हत्या की जिम्मेदारी  

ओटावा- कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ढिल्लन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। कनाडा में भारतीय मूल के एक बड़े उद्योगपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। कनाडा के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की कनाडा के एबट्सफोर्ड इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। दर्शन सिंह साहसी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दर्शन सिंह अपनी कार

Read More »

मंसूरपुर शुगर मिल में ED की छापेमारी

अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ, प्रवेश पर रोक, धामपुर बायो ऑर्गेनिक के नाम से चल रही मिल पर कार्रवाई से हड़कंप  मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र स्थित मंसूरपुर शुगर मिल में बुधवार को ED की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम के पहुंचते ही मिल परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसे भी पढ़ें:  जहीर फारूकी ने डीएम से पुरकाजी में मांगा इंटर कॉलेज, खुद देंगे डेढ़ करोड़ की जमीनसूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड के नाम से संचालित शुगर मिल

Read More »

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी | 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को लाभ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन को औपचारिक मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इस फैसले से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब इसके गठन और कार्यक्षेत्र (Terms of Reference) को भी स्वीकृति मिल गई है। आयोग का कार्यकाल 18 महीने का होगा, जिसके भीतर इसे अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी

Read More »

ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक से उड़ा दी थी रकम, साइबर टीम ने कराई वापस

रतनपुरी पुलिस की तत्परता से पीड़ित को मिली राहत, साइबर अपराध नियंत्रण अभियान में किया जागरुक मुजफ्फरनगर। साइबर ठगी के मामलों पर नकेल कसने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना रतनपुरी की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने एक आवेदक के खाते से निकाले गए रुपये वापस कराए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में साइबर अपराधियों पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करती है। जनपद मुजफ्फरनगर में चल रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्ध के पर्यवेक्षण में थाना रतनपुरी की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने बड़ी सफलता हासिल की

Read More »

सीएमओ ने सीएचसी खतौली का किया औचक निरीक्षण

शौचालयों और लेबर रूम की प्रतिदिन सफाई करने के निर्देश, रोगियों से भी किया संवाद मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। डॉ. सुनील तेवतिया ने वार्ड, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, एचआईवी परामर्श केंद्र, प्रयोगशाला (लैब), ट्रॉमा सेंटर, लेबर रूम तथा शौचालयों की सफाई एवं व्यवस्थाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक सेक्शन में उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ की उपस्थिति, दवा वितरण व्यवस्था, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं रोगी सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित

Read More »