Home » उत्तर-प्रदेश » भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक बैठक

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक बैठक

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के देवबंद नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें विद्युत विभाग की मनमानी और कार्य प्रणाली के खिलाफ धरना प्रदर्शन की बात , विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का निर्णय , संगठन ने मांग की किसानों के शोषण पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा लिखित आश्वासन, जनता से अवैध उगाई नहीं होने दी जाएगी , अगर सुधार नहीं हुआ तो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा । इन बातों को लेकर एक बैठक की गई। बैठक मे भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के नगद अध्यक्ष जियेंद्र कुमार शर्मा , अनुज भारद्वाज , मनोज , नौशाद खान , तस्लीम खान , इरशाद पहलवान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »