Home » Uttar Pradesh » अखिलेश की मुजफ्फरनगर जनसभा निरस्त, नहीं उड़ने दिया हेलीकॉप्टर

अखिलेश की मुजफ्फरनगर जनसभा निरस्त, नहीं उड़ने दिया हेलीकॉप्टर

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर के ककरौली में शनिवार को प्रस्तावित आगमन निरस्त हो गया है। उनका हेलीकॉप्टर उड़ने नहीं दिया गया। वो इसके लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण वो हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में जनसभा करने नहीं आ पाये। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अब 18 नवंबर को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में रथ यात्रा निकालेंगे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में गांव ककरौली में एक जनसभा को संबोधित करना था, जिसके लिए बड़ी संख्या में भीड़ सभा स्थल पर जमा भी हो गई थी। अखिलेश यादव को यहां पर दोपहर 12 बजे पहुंचना था। इसके लिए लखनऊ से विशेष विमान से अखिलेश यादव ककरौली की जनसभा के लिए हिंडन एयरपोर्ट पर भी पहुंच चुके थे, लेकिन वायु सेना के अभ्यास के कारण उनके हेलिकॉप्टर को वहां से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई है, जिसके चलते उनका ककरौली जनसभा में आगमन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

सूत्रों के अनुसार अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वह 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे। दोपहर 12.00 बजे से ये रथ यात्रा रोड शो के रूप में शुरू होगी, जो चुनाव प्रचार समाप्त होने तक मीरापुर विधानसभा के गांव गांव में भ्रमण करेगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हिंडन एयरपोर्ट पर उनका हेलीकॉप्टर रोके जाने पर आपत्ति जताते हुए जनसभा के लिए उमड़ी मीरापुर क्षेत्र की जनता को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। बता दें कि एनडीए में शामिल होने से पहले रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी हेलीकॉप्टर रोका गया था, जिसको लेकर बड़ा हंगामा भी हुआ था। आज अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने के कारण यह चर्चा भी खूब होती रही।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »