Home » उत्तर-प्रदेश » जनकपुरी के गौरी शंकर मंदिर में चार फीट पानी भरा, लोगों में आक्रोश

जनकपुरी के गौरी शंकर मंदिर में चार फीट पानी भरा, लोगों में आक्रोश

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला जनकपुरी स्थित ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। मंदिर में करीब तीन-चार फुट पानी भर जाने से लोगों में आक्रोश नजर आया। ऐसे में जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और जलभराव के बीच ही पुजारी व अन्य लोगों के साथ मंदिर में घंटा बजाकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन और नगरपालिका परिषद् के खिलाफ पानी में ही धरना शुरू कर दिया।

जनकपुरी स्थित गौरीशंकर मंदिर के पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं, लेकिन हर साल बरसात में यही स्थिति देखने को मिलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका, पार्षदों और यहां तक कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने इस समस्या की गंभीरता को नहीं समझा।

पुजारी देवेंद्र मिश्रा की आवाज पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में जमा पानी में ही खड़े होकर धरना शुरू कर दिया। इस अव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर से पानी नहीं निकलेगा, मैं यहीं खड़ा रहूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को इस हालत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि मंदिर में हर सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में भगवान की सेवा बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के लोग इतने सक्षम नहीं हैं कि मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद कर सकें। जब तक मंदिर की स्थिति सुधारी नहीं जाती, हम यहीं जल में खड़े रहकर आराधना करेंगे और सावन मास की पूजा भी ऐसे ही करेंगे। इस बीच उन्होंने नगरपालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से भी फोन पर बातचीत कर समस्या की जानकारी दी और आंदोलन की चेतावनी दी गई। ईओ ने तत्काल ही पानी निकालने की व्यवस्था का भरोसा दिया। इस बीच समाजसेवी मनीष चौधरी और पुजारी देवेंद्र मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर के लिए स्थायी जलनिकासी व्यवस्था बनाई जाए और इसके जीर्णाेद्धार को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौरीशंकर मंदिर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, इस ओर खुद जिलाधिकारी को संज्ञान लेकर यहां पर समस्या का समाधान स्थाई रूप से कराना चाहिए। हम खुद भी क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर जिलाधिकारी से मिलकर यह मांग रखेंगे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »