Home » उत्तर-प्रदेश » भाकियू अराजनैतिक ने संगठन को किया सक्रिय, अनुशासन समिति गठित

भाकियू अराजनैतिक ने संगठन को किया सक्रिय, अनुशासन समिति गठित

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में भंग चल रहे संगठन को सक्रिय किए जाने हेतु जनपद स्तर पर कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि जनपद में संगठन की जिला इकाई को तीन माह पहले भंग कर दिया था, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की गतिविधियों में शिथिलता आ गई थी। जनपद के कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संगठन को पुनः सक्रिय करते हुए पदाधिकारियों को नामित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में ठाकुर कुशलवीर सिंह निवासी कसौली चरथावल को युवा मंडल प्रभारी, सुधीर पहलवान निवासी माजरा बुढ़ाना को जिला प्रभारी, विनीत त्यागी नावला को जिला युवा प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान हित के लिए कार्य हो और निजी स्वार्थों के लिए संगठन का इस्तेमाल न हो इसके लिए राजीव नीटू दुल्हेरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन भी किया गया है। इस समिति में नीटू दुल्हेरा के साथ विपिन त्यागी, संजीव सहरावत, मांगेराम पंवार और मोहित मलिक को शामिल किया गया है। कहा कि संगठन के सभी आगामी निर्णय इसी समिति की अनुमति के बाद ही लिए जायेंगे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »