Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-भेड़-बकरियों के साथ अधिकार पाने सड़कों पर उतरा धनगर समाज

MUZAFFARNAGAR-भेड़-बकरियों के साथ अधिकार पाने सड़कों पर उतरा धनगर समाज

मुजफ्फरनगर। धनगर समाज को शासनादेश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने पर आक्रोश प्रकट करने के लिए मंगलवार को धनगर समाज का पूरा सैलाब ही शहर की सड़कों पर उतर आया। अपने भेड़ और बकरियों के साथ अखिला भारतीय धनगर समाज महासंघ के आह्नान पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए पदयात्रा में शामिल समाज के लोगों ने महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व सभासद अरिवंद धनगर के साथ देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी बीच यहां पहुंचे पुलिस अव प्रशासनिक अफसरों ने इस भीड़ को यहीं पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने, तो उनके पशुओं को कलेक्ट्रेट न ले जाने का अनुरोध किया गया और पशु वहीं छोड़े गये। कलेक्ट्रेट में धरने पर भारी बारिश के बीच भी लोग धरने पर डटे नजर आये।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर हजारों लोगों ने डीएम कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा। इसमें कहा गया कि जिला मुज़फ्फरनगर में तहसील प्रशासन द्वारा धनगर जाति के प्रमाण पात्र निर्गत नहीं किये जा रहे है, जिससे धनगर समाज और उनके बच्चो के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जबकि धनगर जाति 1950 से देश के प्रथम राजपत्र मंे अनुसूचित जाति की सूचि में 27 वे नंबर पर अधिसूचित है तभी से धनगर जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते आ रहे है, लेकिन बीच-बीच में कुछ कठनाई प्रमाण पत्र बनने में आयी जिसके सन्दर्भ में विभिन्न जांच के बाद गत 24 जनवरी 2019 को स्पष्टीकरण आदेश समस्त जिला अधिकारियो को शासन ने जारी किये थे।

जिला अधिकारी द्वारा 09 जनवरी 2024 को जिले के सभी तहसीलदार को एवं 31 अगस्त 2024 को उप जिला अधिकारी सदर निकिता शर्मा को धनगर जाति के लोगों का प्रमाण पत्र पात्रता के आधार पर निर्गत करने के निर्देशित किया जा चुका है, लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा अपने उच्च अधिकारी के आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, और लगातार आवेदनों को साक्ष्य के अभाव का कारण बता कर निरस्त किया जा रहा है, जबकि साक्ष्य में पिता के प्रमाण पत्र पूर्व में बने होने के बाद भी उनके बच्चांे का प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे है। उसके विपरीत अनुसुचित श्रेणी के अन्य सभी जाति के प्रमाण पात्र जारी किये जा रहे हैं। अरविंद धनगर ने चेतावनी दी कि यदि 02 अक्टूबर 2024 तक समाज को शासनादेश के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए तो धनगर समाज अनिश्चित कालीन आंदोलन करेगा।

पद यात्रा में धनगर समाज के लोग भोजाहेडी, बसेड़ा, तेजालेहड़ा, खाईखेड़ी, गोधना, बरला, तुगलपुर कम्हेड़ा, पुरबालियान आदि से भी आये थे। इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद धनगर के अलावा महासंघ के जिलाध्यक्ष रवि धनगर, शिवकुमार, राजीव धनगर, शिवम धनगर, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र धनगर, आनन्द कुमार, मास्टर ब्रह्मसिंह, अनिल कुमार, आशीष धनगर, राममुकुट, जितेन्द्र कुमार, रजनीश धनगर, अनिल प्रधान गोधना, कैलाश प्रधान, विनोद कुमार, मास्टर ओमपाल सिंह, रमेश चन्द, पलटू सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »