Home » उत्तर-प्रदेश » चिकित्सक दम्पति के पुत्र कोविद का यूपी क्रिकेट टी-20 लीग में चयन

चिकित्सक दम्पति के पुत्र कोविद का यूपी क्रिकेट टी-20 लीग में चयन

मुजफ्फरनगर। जनपद के एक चिकित्सक दम्पति के पुत्र का यूपी क्रिकेट लीग में चयन होने से हर्ष की लहर है। यह युवा क्रिकेट खिलाड़ी कोविद जैन 25 अगस्त से ईकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में खेले जाने वाले उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में अपनी टीम मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाज के तौर पर अपना हुनर साबित करने के लिए मैदान पर उतरेगा।

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन परिवार से मुजफ्फरनगर का एक युवा क्रिकेट खिलाड़ी कोविद जैन यूपी क्रिकेट लीग में चयनित हुआ है। टी-20 फोरमेट में आयोजित होने वाली यह क्रिकेट लीग 25 अगस्त से ईकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में शुरू होने जा रही है। इस टी-20 लीग का यह दूसरा संस्करण है। इसमें कोविद जैन मेरठ मावेरिक्स टीम में एक बल्लेबाज के रूप में चयनित हुआ है।

क्रिकेटर कोविद जैन सदर बाजार, मुजफ्फरनगर स्थित डा. संजीव जैन एवं डा. दीप शिखा जैन का पुत्र है। कोविद पिछले लगभग 10 वर्षाे से क्रिकेट में अपना स्थान बनाने को प्रयासरत है। अभी तक वह जिला एवं मंडल स्तर के विभिन्न टूर्नामेंट तथा उत्तरी क्षेत्र के इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने खेल से सभी को प्रभावित कर चुका है। अब स्टेट लेवल के पहले टूर्नामेंट में कोविद का चयन हुआ है। कोविद की टीम मेरठ मावेरिक्स का 25 अगस्त को इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में काशी रूद्रास टीम के साथ मुकाबाला होगा। इसका प्रसारण 8 बजे से टीवी पर किया जायेगा। दूसरा मैच 27 अगस्त को कानपुर सुपर स्टार्स के साथ तय है। इस लीग में एक टीम दस मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 14 सितम्बर को खेला जायेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »