MUZAFFARNAGAR-जेल में ही मना बंदी आठ भाई-बहनों का रक्षाबंधन

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व इस बार भावनाओं के रंग से सराबोर रहा। यहां एक पारिवारिक मेला लगा नजर आया। दूर दराज से बहनें आई और भाई भी पहुंचे थे, लेकिन सलाखों के पार राखी बांधते वक्त इस भीड़ में आठ भाई और बहन ऐसे भी थे, जो इसी कारागार का हिस्सा बनकर रह गये। अपनी अपनी बैरकों से निकलकर जब वो एक दूसरे के सामने आकर खड़े हुए तो उनकी आंखें नम हो गईं, चेहरे पर मुस्कान के साथ इस मिलन की खुशी में जल्द ही जेल की बंदिश से निकलने की उम्मीद भी थी। बहनों ने भाइयों को अपराध की राह छोड़कर सम्मानजनक जिंदगी अपनाने का वचन दिलाया और बच्चों ने मिठाई खिलाकर रिश्तों में मिठास घोल दी।

इसे भी पढ़ें:  संदिग्ध हालत में महिला बैंक अधिकारी की हुई दफ्तर में मौत

रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भावुक पलों के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को जेल में रक्षाबंधन के दौरान दौरान 658 पुरुष बंदियों और 17 महिला बंदी बहनों से उनके परिजनों की मुलाकात कराई गई। इसके लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई, जिसमें 955 महिलाएं, 395 बच्चे और 2 पुरुष अपने बंदी रिश्तेदारों से मिलने जिला कारागार पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें:  AKROSH-लाठी चार्ज का जवाब चुनाव में देगा प्रजापति समाज

बताया कि कारागार में पहुंची बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपराध की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही मिठाई खिलाकर एक-दूसरे के प्रति स्नेह और अपनापन जताया। मुलाकात के दौरान कई बंदी और उनकी बहनें भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर जेल में बंद 8 भाइयों ने भी महिला बैरक में बंद चल रही अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इन आठ भाई-बहनों की मुलाकात भावनाओं से ओतप्रोत रही। जिला कारागार परिसर में मुलाकात को सुगम बनाने के लिए बाहर टेंट लगाए गए और पानी, चाय, निःशुल्क राखी, टॉफी व चॉकलेट की व्यवस्था की गई। इस मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर नीरज श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव और पूरा कारागार स्टाफ मौजूद रहा। 

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »