देवबंद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चोरी की 16 बाइक बरामद।

देवबंद। उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर काल बनकर टूट रही है। शुक्रवार की सुबह ही देवबंद में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई आमने-सामने की फायरिंग हो गई । फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही को भी चोट आने की खबर है। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। घेराबंदी बंदी के बाद पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। गोली लगने से घायल हुआ बदमाशों की पहचान देवबंद निवासी सफान पुत्र आरिफ और शाहनवाज पुत्र हनीफ निवासी नेचलगढ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही बदमाश बाइक लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। शुक्रवार को भी आरोपी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही बदमाशों की घेराबंदी की तो आरोपी बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें एक गोली आरोपी बदमाश सफान के दाहिने पैर में जा लगी। फायरिंग के दौरान एक बदमाश पास के ही खेत में घुस गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी के बाद उसे भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बाइक लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो देशी तमंचे, कारतूस व चोरी और लूट की चोरी और लूट की 16 बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों बदमाश शुक्रवार की सुबह स्कूटी द्वारा देवबंद क्षेत्र के बनेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पालिका में घुसे ‘विभीषण’ से परेशान हुए कर्मचारी

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »