बैंक प्रबंधक के किराए के घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

मुजफ्फरनगर। अपनी पत्नी के साथ द्वारिकापुरी की एक कालोनी में किराए के मकान में रह रहे बैंक प्रबंधक आयुष वर्मा के मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण कालोनी में अफरा तफरी का आलम बना रहा। घटना के दौरान मकान बंद था, बैंक प्रबंधक और उनकी पत्नी ही यहां रहते हैं, दोनों यहां से बाहर गये हुए थे।

प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की सुबह बैंक मैनेजर के फ्लेट में आग लगने से सौफा, बेड, और कीमती सामान जलकर कर राख़ हो गया। पति और पत्नी शनिवार को सुबह किसी काम से कॉलेज में गए थे तभी फ्लैट में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। सोसाइटी वालों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और दंपति को दी। मौके पर पहुंचे वर्मा दंपति के होश उड़ गए। पूरा मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित ओम रेजिडेंसी का है। जहाँ पर वर्मा दंपति पिछले 8 महीने से सेकंड फ्लोर पर किराए के फ्लेट में रह रहे थे। फ्लैट किराएदार आयुष वर्मा मूल रूप से जनपद मेरठ के रहने वाले हैं और अब इंडियन ओवरसीज बैंक पुरकाजी ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात है। दंपति अकेले ओम रेजिडेंसी सोसायटी में किराए पर रहते है। फ्लैट में आग लगने से घर का सभी फर्नीचर और जरूरी सामान जलकर राख हो गया।

अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत दो गाड़ियों सहित मैं मौके पर पहुंचा, और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट में ऊपर चढ़कर आग पर काबू पाया गया उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। जांच की जा रही है कि क्या कारण रहे। उन्होंने कहा कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहां की फ्लैट था इसीलिए सबसे पहले गैस के सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकल गया। जिससे बड़ा हादसा ना हो सके, उन्होंने कहा कि फिलहाल आग कों बुझा दिया गया है। अभी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR---लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »