Home » Uttar Pradesh » BAPPA BIRTH DAY-भक्तों का कल्याण करने स्वर्ण रथ पर निकले गणपति

BAPPA BIRTH DAY-भक्तों का कल्याण करने स्वर्ण रथ पर निकले गणपति

मुजफ्फरनगर। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव पर श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिवार भरतिया कालोनी की ओर से शहर में शनिवार को विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए स्वर्ण श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर भगवान गणपति निकले तो भक्तों ने शहर में जगह-जगह फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया। कदम कदम पर भण्डारा करते हुए भक्तों के लिए लोगों ने खाद्य सामग्री और भोजन वितरित किया। शहर में आज शोभायात्रा के अवसर पर पूरा मेला लगा नजर आया। भगवान गणपति के दर्शन करने के लिए भक्तों का पूरा सैलाब उमड़ा नजर आया।

भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव का पूर्ण आस्था और भक्तिमय वातावरण में शनिवार को शुभारंभ हुआ। यहां पर भक्तों के साथ अतिथियों ने भगवान गणेश का पूजन किया। लड्डू का भोग लगाते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के बीच आशीर्वाद लिया। भगवान श्री गणेश जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगार किया गया और इसके बाद भगवान गणेश को स्वर्ण रथ पर विराजमान कराया गया। गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और अन्य अतिथियों ने हवन पूजन के उपरांत संयुक्त रूप से शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

इस शोभायात्रा में भगवान गणेश के साथ बाबा खाटू श्याम का विशाल रथ, 12 झांकियां, पांच बैंड, ढोल ताशे, दो रथ, दो आतिशबाजी, डीजे यात्रा में शामिल रहे। भगवान भोलेनाथ, गणपति, हनुमान जी, मां दुर्गा और अन्य धार्मिक तथा देशभक्ति की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। भगवान गणपति की विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग नवीन मंडी स्थल गुड मंडी, राजबाहा रोड, मुनीम कालोनी, नई मंडी बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड, पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब, वकील रोड़, चौड़ी गली, भोपा पुल से मालवीय चौक, अंसारी रोड, नावल्टी चौक शिवचौक, टाउन हाल, सिविल लाइन्स थाने के सामने से पचैण्डा रोड़, रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए गांधी कालोनी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, द्वारिकापुरी, भोपा रोड़ पर पुल के बराबर से होते हुए वकील रोड से नई मण्डी बिजलीघर होते हुए वापस मंदिर पर पहुंची। भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं चलकर आये और भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मंगलमय करेंगे। इस अवसर पर श्री गणपति धाम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्ग को तोरणद्वारों व झण्डों द्वारा सजाया गया था।

शोभायात्रा के साथ ही इस महोत्सव की कड़ी में 08 सितम्बर सायं 7 बजे बधाई उत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जायेगा। 10 सितम्बर सायं 6 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। 11 सितम्बर राधाअष्टमी सायं 7 बजे उत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया जायेगा। 15 सितम्बर तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः 8 बजे व सायं 7 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा की जायेगी व प्रतिदिन सायं 7 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह महोत्सव 15 सितम्बर को खतौली में गंगनहर में भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन के बाद विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा। 

इस अवसर पर मंदिर परिवार के अध्यक्ष भीमसेन कंसल ने अतिथियों और भक्तों का मंदिर प्रांगण में स्वागत किया। उन्होंने सभी अतिथियों को पटका पहनाने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। यहां पर अतिथियों एवं भक्तों ने स्वर्ण श्रृंगार के बाद भगवान गणपति की आरती की। शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, व्यापारी नेता संजय मित्तल, दिनेश बंसल, उद्यमी रघुराज गर्ग, संजीव जैन, सुरेन्द्र बंसल, पुलकित गुप्ता, नरेन्द्र गोयल और विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा के संचालन में मंदिर परिवार के अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, विनोद राठी, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, प्रतीक कंसल, रजत राठी, नीरज गोयल, अमित गोयल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, तुषार गर्ग, यश गर्ग व गणपतिधाम परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »