Home » उत्तर-प्रदेश » गुंडों की कोई जाति नहीं, अपराधी को माफी नहींः कपिल देव

गुंडों की कोई जाति नहीं, अपराधी को माफी नहींः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंडे और बदमाशों की कोई जाति या धर्म नहीं होती है। वो समाज के लिए अपराधी हैं और अपराध की सजा होती है, जो हमारी सरकार में पुलिस इन गुंडों को देनेे का काम कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा और अपराध उन्मूलन के लिए हमारी सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है, न की जाति और धर्म के आधार पर, गोली का खेल खेलकर समाज में आतंक बरपाने वालों के खिलाफ भी पुलिस गोली का ही खेल खेलकर समाज को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रही है।

सोमवार को शहर के मखियाली स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवाल के बाद सुल्तानपुर डकैती में शामिल बदमाश अरुण प्रताप सिंह का पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जो गुंडा है वह गुंडा ही है, यहां पर किसी भी गुंडे या बदमाश के लिए उसकी जाति का विषय ही नहीं है, कार्यवाही जाति के आधार पर नहीं होती जो अपराधी है उस पर कार्यवाही हर हाल में होगी चाहे वो किसी भी जाति या धर्म से ताल्लुक रखता हो। हमारी सरकार अपराध के खात्मे के लिए जीरो टोलरेस पर रहकर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की जनसभा के मंच पर तीखी बहस का वीडियो वायरल होने के सवाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उन दोनों के बीच कोई बहस या विवाद हुआ ही नहीं, इसलिए कोई नाइत्तफाकी नहीं है, आपस में भरपूर प्यार है। मंत्री ने कहा कि जनसभा के दौरान पंडाल में उपस्थित कुछ लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। उसको लेकर ही वो अनिल कुमार से बातचीत कर रहे थे और उनके लिए व्यवस्था बनाने का काम किया गया। वीडियो में उन दोनों के बीच हुई बातचीत की आवाज स्पष्ट नहीं आ पा रही थी, इसलिए कुछ लोगों को बहस होने की गलतफहमी हो गई।

इसे भी पढ़ें:  बंद पड़े अलनूर मीट प्लांट में चोरी, गार्ड ने पकड़ा चोर

इससे पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मखियाली पीएचसी पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की निःशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था की गयी थी। यहां पर प्रातः 10 बजे मंत्री ने शिविर का शुभारंभ किया और शिविर में आये लोगों का हाल चाल भी जाना। शिविर में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं की 63 प्रकार की जांच की व्यवस्था की गई और उनको उपचार सुविधा भी मिली। प्रमुख रूप से शुगर, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, एड्स, मलेरिया, डेंगू, ब्लड प्रेशर, लिवर, किडनी आदि की जांच कराई गर््इ । सभी टेस्ट और उपचार निःशुल्क किया जाएगा। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »