गुंडों की कोई जाति नहीं, अपराधी को माफी नहींः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंडे और बदमाशों की कोई जाति या धर्म नहीं होती है। वो समाज के लिए अपराधी हैं और अपराध की सजा होती है, जो हमारी सरकार में पुलिस इन गुंडों को देनेे का काम कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा और अपराध उन्मूलन के लिए हमारी सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है, न की जाति और धर्म के आधार पर, गोली का खेल खेलकर समाज में आतंक बरपाने वालों के खिलाफ भी पुलिस गोली का ही खेल खेलकर समाज को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ममता अग्रवाल ने संभलहेड़ा मंदिर में किया शिव का रुद्राभिषेक

सोमवार को शहर के मखियाली स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवाल के बाद सुल्तानपुर डकैती में शामिल बदमाश अरुण प्रताप सिंह का पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जो गुंडा है वह गुंडा ही है, यहां पर किसी भी गुंडे या बदमाश के लिए उसकी जाति का विषय ही नहीं है, कार्यवाही जाति के आधार पर नहीं होती जो अपराधी है उस पर कार्यवाही हर हाल में होगी चाहे वो किसी भी जाति या धर्म से ताल्लुक रखता हो। हमारी सरकार अपराध के खात्मे के लिए जीरो टोलरेस पर रहकर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के साथ केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की जनसभा के मंच पर तीखी बहस का वीडियो वायरल होने के सवाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उन दोनों के बीच कोई बहस या विवाद हुआ ही नहीं, इसलिए कोई नाइत्तफाकी नहीं है, आपस में भरपूर प्यार है। मंत्री ने कहा कि जनसभा के दौरान पंडाल में उपस्थित कुछ लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे थे। उसको लेकर ही वो अनिल कुमार से बातचीत कर रहे थे और उनके लिए व्यवस्था बनाने का काम किया गया। वीडियो में उन दोनों के बीच हुई बातचीत की आवाज स्पष्ट नहीं आ पा रही थी, इसलिए कुछ लोगों को बहस होने की गलतफहमी हो गई।

इसे भी पढ़ें:  रक्षाबंधन पर शहर भ्रमण पर निकले मंत्री कपिल देव ने बहनों से बंधवाई राखी

इससे पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मखियाली पीएचसी पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की निःशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था की गयी थी। यहां पर प्रातः 10 बजे मंत्री ने शिविर का शुभारंभ किया और शिविर में आये लोगों का हाल चाल भी जाना। शिविर में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं की 63 प्रकार की जांच की व्यवस्था की गई और उनको उपचार सुविधा भी मिली। प्रमुख रूप से शुगर, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, एड्स, मलेरिया, डेंगू, ब्लड प्रेशर, लिवर, किडनी आदि की जांच कराई गर््इ । सभी टेस्ट और उपचार निःशुल्क किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें:  किसान मोर्चा ने हिंदू संगठनों के खिलाफ उगली आग, कहा-नहीं खुलेगा कोई नया रास्ता

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »