Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया

मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए शनिवार को स्थानीय नवीन मंडी स्थल पर मतगणना लगातार जारी है। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जिलाधिकारी उमेश मिश्र और एसएसपी अभिषेक सिंह लगातार निगरानी बनाये हुए हैं। मतगणना का कार्य निर्विघ्न बेहद तेजी से सम्पन्न कराया जा रहा हैै। आठ राउंड की मतगणना में करीब 70 हजार वोटों की गिनती संपन्न कराई जा चुकी है। करीब 1.15 हजार मतों की गिनती का काम बाकी है।

इसमें भाजपा-रालोद गठबंधन में एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच ही मुकाबला बना हुआ है, लेकिन यह लड़ाई जितनी एकतरफा दिखाई दे रही है, उसमें नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है। यहां पर औवेसी के प्रत्याशी को दमदार माना जा रहा था, लेकिन रालोद और सपा के बाद आसपा प्रत्याशी ने जोर दिखाया है। बसपा प्रत्याशी शाहनजर अभी तक हुई मतगणना में कोई खास असर नहीं दिखा पाये और जैसा ही चुनाव प्रचार के दौरान हाथी बेदम नजर आया था, वैसा ही परिणाम भी सामने आ रहा है।

आठ राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी को एक हजार मत भी प्राप्त नहीं हो पाये थे। आठ राउंड की मतगणना तक एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 35364 मत प्राप्त किये थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के रूप में सपा की सुम्बुल राणा को 17083 मत ही मिले। वो इस मुकाबले में रालोद प्रत्याशी से 18281 मतों के अंतर से पीछे चल रही थी। आसपा के जाहिद हुसैन ने 9962 मत प्राप्त कर सभी को हैरत में डाल दिया। एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशण राणा 3286 मतों के साथ चौथे और बसपा के शाहनजर 774 मत लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए थे।

बसपा के मुकाबले आसपा प्रत्याशी के प्रदर्शन ने एक बार फिर से दलित वोटरों पर बसपा की पकड़ को कमजोर साबित किया है। यह चन्द्रशेखर के दलित मुस्लिम समीकरण की भविष्य में मजबूती का भी संकेत दे रहा है। मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच चल रहे जीत और हार के इस संघर्ष में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सपा को ही एकतरफा वोट मिलता नजर आ रहा है, लेकिन रालोद प्रत्याशी मिथलेश एक बड़ी बढ़त बना चुकी है। अभी करीब 16 राउंड की मतगणना का कार्य बाकी है। 

इसे भी पढ़ें:  भाजपा के प्रति नाराजगी, चार जून का दिन सब साफ कर देगाः नरेश टिकैत

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »