Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर में जांच दल ने पकड़े 20 लाख नगद

मीरापुर में जांच दल ने पकड़े 20 लाख नगद

मीरापुर। मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के बावजूद भी लोग अवैध रूप से नगद धनराशि का लेनदेन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चुनाव के दौरान निगरानी को लगाये गए जांच दल के अधिकारियों ने पकड़ा है। जांच में एक व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये बरामद हुए, जिसका कोई भी उचित साक्ष्य नहीं दिखाये जाने पर टीम ने बरामद धनराशि को जब्त कर लिया और पुलिस को सौंप दिया गया।

उपचुनाव के लिए लगी आचार संहिता के साथ पुलिस ने चैकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। मीरापुर थाना क्षेत्र के मोंटी तिराहे पर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने निर्वाचन निगरानी में लगी टीम के साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार इशा पुत्र मुस्तफा निवासी देवबंद और उसके एक साथी को रोक लिया, जिसके पास से बीस लाख रुपये नगद मिले। पुलिस ने पूछताछ की तो वह रकम की सही जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर बीस लाख रुपये की रकम जब्त कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने यह जानकारी दी है कि उनकी फलों की आढ़त है और यह रकम आढ़त के व्यापार से ही हासिल की गई है। आज वो फलों की खरीद के लिए ही पैसा लेकर जा रहे थे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »